महिलाओं ने हर जगह किया बेहतर मुकाम हासिल: ग्राम प्रधान गंगा


महिलाओं ने हर जगह किया बेहतर मुकाम हासिल: ग्राम प्रधान गंगा
मोहन सिंह कार्की (वरिष्ठ पत्रकार, रेडियो वाणी)
धारी(भीमताल)। महिला सम्मेलन का आयोजन ग्राम सभा सुनकिया के पंचायत भवन के प्रागण मे सुनकिया, महतोली, खुजेठी, थली, नाई तथा सुनकिया नवीन की महिलाओं ने मिलकर आई एस डी दिल्ली के सहयोग से महिला संम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत महिलाओ द्वारा दीप प्रजवंलन कर श्री गणेश और श्री सरस्वती वंदना के साथ किया।
कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान गंगा सिंह डंगवाल ने कहा महिलाओ ने हर जगह मे अपना मुकाम स्थापित स्थापित किया है जिसका हम सबको सम्मान करना चाहिए मंच से महिलाओ ने अपने द्वारा किये जा रहे कामो और अपने अपने अनुभवो को एक दुसरो के साथ साझा किया कार्यक्रम का संचालन बिमला कार्की, ने किया कार्यक्रम मे भवान सिंह, सुरेंद्र दंगवाल, पुरन चंद्र, संजय दंगवाल मोहन डंगवाल, बची डंगवाल, संजय डंगवाल, मोहन कार्की के अलावा करीब
कार्यक्रम में लगभग तीन सौ महिला और पुरुषों ने भागीदारी की। इस प्रकार के आयोजन को भविष्य में और बृहद स्वरूप मे मनाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।




