जागेश्वर विधानसभा की समीक्षा करते हुए चौमुखी विकास की बात कही वर्तमान विधायक मोहन सिंह महरा ने

खबर शेयर करें -

जागेश्वर विधानसभा की समीक्षा करते हुए चौमुखी विकास की बात कही वर्तमान विधायक मोहन सिंह महरा ने

दिनेश भट्ट, पत्रकार
अल्मोड़ा।  जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अल्मोड़ा स्थानीय चौघान पाटा अपने आवास में पत्रकारो को जानकारी देते हुए कहा कि जागेश्वर विधानसभा का चौमुखी विकास हो रहा है जागेश्वर धाम को मास्टर प्लान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जागेश्वर धाम को पांचवें धाम के रूप में विकसित कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि जागेश्वर विधानसभा के अन्दर छह सड़कों के डिपीआर शासन को भेज दी गई हैं। इनमें तुरंत काम होने वाला है।

जिसमें पेटशाल-बमन मोटर मार्ग ,कूशौल बैंड से झाल डूगरा ,पूना गड़ नारा डोल मोटर मार्ग, मनिआगर से खोला मोटर मार्ग,दन्या मोटर मार्ग सुधारीकरण डामरीकरण किया जाएगा। और विधायक ने गांवों में प्लाइन को लेकर भी बात कही और बन्दरो और शुअरो की समस्याओं की बात कही गई और विधायक आवास पर प्रांतीय खंड के अधिशासी अधिकारी और सहायक अभियंता ए के ओली उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles