उत्तराखण्ड : राजकुमार ठुकराल थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ
(उत्तराखण्ड)देहरादून।
दरबान सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार (अल्मोड़ा)
राजकुमार ठुकराल थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ।
3 साल से राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़े हैं ठुकराल।
ठुकराल ने कहा वह कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में।
शामिल होने के बाद कांग्रेस रुद्रपुर से मेयर का टिकट दे सकती है ठुकराल को।
ठुकराल को टिकट मिलने पर चुनावी दंगल दिलचस्प होने के आसार।
ठुकराल रुद्रपुर से भाजपा के दो बार विधायक रह चुके।
रुद्रपुर के पालिका अध्यक्ष भी रहे हैं ठुकराल।
पिछले चुनाव में भाजपा ने काटा था ठुकराल का टिकट।
2022 के चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरे थे ठुकराल।
27 हजार वोट लाकर हार गए थे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में।
भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।
[17/12, 2:47 pm] रावत जी धौलछीना: देहरादून
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी तेज
निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक
पार्टी की ओर से पर्यवेक्षकों की सूची की गई जारी
भाजपा पर्यवेक्षकों का ब्योरा
नगर निगम पर्यवेक्षक
देहरादून सुरेश भट्ट, दुर्गेश्वर लाल एवं संजय गुप्ता
ऋषिकेश डॉ. जयपाल चौहान, आशा नौटियाल एवं श्याम डोभाल
हरिद्वार खिलेंद्र चौधरी, मीरा रतूड़ी एवं शशांक रावत
रुड़की मुकेश कोली, सहदेव पुंडीर एवं मधु भट्ट
श्रीनगर आदित्य कोठारी, भूपाल राम टम्टा एवं नेहा जोशी
कोटद्वार कैलाश शर्मा, राजकुमार पोरी एवं मनोज गर्ग
पिथौरागढ़ राजेंद्र बिष्ट, हेमा जोशी और सुरेश गड़िया
अल्मोड़ा बलवंत सिंह भौर्याल, मीना गंगोला एवं शिव अरोड़ा
हल्द्वानी केदार जोशी, राजेश कुमार एवं गौरव पांडे
काशीपुर शैलेंद्र बिष्ट, राजेश शुक्ला एवं मोहन पाल
रुद्रपुर गोविंद बिष्ट, साकेत अग्रवाल एवं सरिता आर्य