हल्द्वानी से जागेश्वरधाम जा रहा वहान पेटशाल में गिरा खाई में
हल्द्वानी से जागेश्वरधाम जा रहा वहान पेटशाल में गिरा खाई में
अल्मोड़ा पुलिस कंट्रोल 112 द्वारा सूचना दी गयी है कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में पेटशाल के पास एक वाहन के खाई में गिर गया है कालर द्वारा बताया गया कि वाहन में 4 लोग सवार है जो जो की घायल हुए है. स्थानीय लोगो द्वारा घायलों को निकाला गया । थाना धौलछीना की टीम व नायब तहसीलदार तथा राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे ।
नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया की उक्त वाहन हलद्वानी से जागेश्वर मंदिर को जा रहा था जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे 02 व्यक्तियो को हल्की चोट लगी है तथा 02 व्यक्तियो सही है । घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार हेतु विवेकानंद धर्माथ चिकित्सालय पेटशाल ले जाया गया है।