(अल्मोड़ा) ताकुला के संकुल संसाधन केंद्र दड़मिया में सपनों की उड़ान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, बच्चों के साथ अभिभावकों की भी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

खबर शेयर करें -

ताकुला के संकुल संसाधन केंद्र दड़मिया में सपनों की उड़ान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, बच्चों के साथ अभिभावकों की भी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

ताकुला(अल्मोड़ा)। विकासखंड ताकुला के संकुल संसाधन केंद्र दड़मिया में सपनों की उड़ान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का शुभारंभ कर संकुल समन्वयक अनिल काण्डपाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के मनोबल में वृद्धि के साथ उनका उत्साहवर्धन भी होता है।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में लोक वाद्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान प्रथम, सूपाकोट द्वितीय ,सुनाड़ी तृतीय।लोक नृत्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान प्रथम, ओलियागाँव द्वितीय व पडोलिया तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग में राजकीय जूनियर बामनीगाड़ प्रथम स्थान रहा।नाटक प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान प्रथम, दड़मिया द्वितीय स्थान और जूनियर वर्ग में दड़मिया प्रथम स्थान पर रहा।रैंप वॉक प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान की अभिभावक और छात्र सुनीता जोशी और दीप्ति जोशी की जोड़ी ने बाजी मारी,आलियागांव ने द्वितीय और सूपाकोट द्वितीय और आलियागांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर स्तर पर रैंप वॉक में राजकीय जूनियर बामनीगाढ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दरमियान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सर्वश्रेष्ठ ऐस एम सी का पुरस्कार राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान को मिला।साथ ही लर्निंग टीचिंग मैटीरियल और महिला प्रेरक समूह द्वारा प्रदर्शनी में भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अभिभावकों की कुर्सी दौड़ में प्रेमा देवी ने प्रथम,आशा देवी ने द्वितीय और कविता देवी ने तृतीय स्थान पर रहीं।साथ ही अभिभावकों की नींबू दौड़ प्रतियोगिता में देवी प्रथम,माया देवी द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।

अंत में पुरस्कार वितरण के साथ सपनों की उड़ान कार्यक्रम का समापन हुआ।निर्णायक मण्डल में श्रीमती सोनू पाण्डेय,हरीश बिष्ट,सुभाष उनियाल,सौरभ काण्डपाल,श्वेता भंडारी,दिलीप कुमार ,नीलिमा पाण्डेय,हिमांशु शाह, हेम चंद्र जोशी आदि अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम के प्रति बच्चों के अभिभावकों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। अन्त में सूक्ष्म जलपान और पुरस्कार वितरण के साथ प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनू पाण्डेय ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर बच्चों को आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles