उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय इकाई पन्तनगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक छात्र- छात्राओं ने सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय इकाई पन्तनगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक छात्र- छात्राओं ने सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

+ शैक्षणिक मत्स्य फार्म एवं मत्स्य बीज हैचरी के प्रांगण में रोपे गए गोल्ड मोहर, अम्लतास व आम्रपाली के पौंधे

+ डॉ राजेश,संयुक्त निदेशक मत्स्य फार्म एवं अधिष्ठाता डॉ० अवधेश के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

पन्तनगर ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर यहाँ कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर में मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय इकाई के राष्ट्रीय स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं द्वारा सघन पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक रहने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सकारात्मक भूमिका निभाने का शानदार संदेश दिया गया।

पौधारोपण का कार्य शैक्षणिक मत्स्य फार्म एवं मत्स्य बीज हैचरी के प्रांगण में किया गया और यह पुण्य कार्य संयुक्त निदेशक मत्स्य फार्म, डॉ० राजेश तथा मत्स्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ० अवधेश के संयुक्त तत्वावधान एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं हवा को स्वच्छ बनाये रखने के संकल्प के साथ विशेष रूप से गोल्ड मोहर, अम्लतास व आम्रपाली के पौंधों का बड़े ही उत्साह एवं उमंग से सम्पूर्ण प्रांगण में रोपण किया गया ।
इसी के साथ वायु प्रदूषण को दूर करने और जल स्तर को बनाए रखने के लिए समय-समय पर पौधारोपण जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात भी छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी ।

इस अवसर पर मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. अवधेश कुमार व संयुक्य निर्देशक डा. राजेश के साथ ही डा. विपुल गुप्ता डा. आशुतोष मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा ‘ छात्र – छात्राओं में प्रियंका, पाल्बानी, भूमिका, अंश, अंशिता, शागवत समेत महाविद्यालय इकाई के राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कुल 25 छात्र- छात्राओं ने सहभागिता निभाई ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles