*द्वारीखाल ब्लाक में शहीद की मूर्ति का हुआ अनावरण

खबर शेयर करें -

*द्वारीखाल ब्लाक में शहीद की मूर्ति का हुआ अनावरण*

◆16 गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार स्वतंत्र सिंह 26 नवम्बर 2020 को हुए थे शहीद
◆ प्रमुख महेंद्र सिंह राणां ने किया मूर्ति का अनावरण

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम उडियारी में शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिह की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनावरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा शहीद की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

सोमवार को ग्राम उड़ियारी के तीन पत्ती चौक में आयोजित अनावरण कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां ने 16 गढ़वाल राइफल्स के शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह की मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ अनावरण किया। इस मौके पर प्रमुख राणां ने शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह की माता प्यारी देवी, धर्मपत्नी रेखा देवी सहित उपस्थित परिजनों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं मार्ल्यापण कर सम्मानित किया। वहीं, अनावरण कार्यक्रम में शहीद की यूनिट से पहुंचे मेजर रणदीप सिंह, सूबेदार गुड्डू सिंह, नायक आशीष नेगी व लांसनायक सचिन का अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सूबेदार गुड्डू सिंह ने कहा कि यह इस क्षेत्रवासियों के लिए बडे गर्व की बात है कि यह वीर शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह की जन्मभूमि है। वह 26 नवंबर वर्ष 2020 को भारत पाक सीमा पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए थे।

अपने संबोधन में प्रमुख राणां ने कहा कि शहीद स्वतंत्र सिंह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके पदचिंहों पर चलकर मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करें। उन्होंने कहा मां भारती की रक्षा करने वाले शहीदों एवं वीरों को नमन करता हॅू। जिन्होेंने वीरता दिखाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये हैं। प्रमुख राणां ने कहा कि इस चौक को अब शहीद स्वतंत्र सिंह के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थितजनोँ द्वारा शहीद की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डाखाल, अध्यापकगण, छात्र छात्राएं, क्षेत्रीय ग्रामीण व विकास खंड के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles