पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आदेश कुमार को पहाड़ी आर्मी ने बनाया हरिद्वार जिला अध्यक्ष
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आदेश कुमार को पहाड़ी आर्मी ने बनाया हरिद्वार जिला अध्यक्ष
पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने मीडिया को विज्ञप्ति जारी की जिसमें संगठन विस्तार की जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि पहाड़ी आर्मी संगठन लगातार पहाड़ के मुद्दों पर दमखम से मुखर है आने वाले समय में पहाड़ के मुद्दों पर आंदोलन को धार देने के लिए प्रदेश भर में पहाड़ी समाज को एकजुट किया जा रहा है इसी कई में संगठन को विस्तार देते पूर्व में उत्तराखंड क्रांति दल से विधानसभा चुनाव लड़ चुके आदेश कुमार को जिला हरिद्वार का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
उन्होंने बताया आदेश कुमार लंबे समय से संगठन के संरक्षक राज्य आंदोलनकारी जे पी बड़ौनी के संरक्षण में हरिद्वार जिले में संगठन की विचारधारा के लिए कार्य कर रहे है उन्होंने बताया कि संगठन से लगातार हजारों की संख्या में पहाड़ की जनता सदस्यता लेकर जुड़ रही है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि जनता एकजुट होकर लड़ने का मन बना रही है।
उन्होंने बताया आज उत्तराखंड में विकास का फैलाया सिर्फ मैदानी जिलों में आकर रुक गया है जिससे पहाड़ के जनमानस रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर है पहाड़ मूल भूत समस्याओं से आज भी जूझ रहा है जिन समस्याओं के निराकरण में दोनों पार्टियां फेल नजर आ रही है पहाड़ की जनता लंबे समय से मूल निवास भू कानून ,रोजगार की माग कर रहा है जो संविधान की 5वीं अनुसूची को लागू करने से आसानी से हो सकता है मगर सरकारें उदासीन है पहाड़ी आर्मी संगठन आगामी दिनों में इस आंदोलन में तेजी लाएगी हर जिला ,ब्लॉक से आंदोलनकारी संगठन,बुद्धिजीवी,महिला, व्यापार युवा,छात्र ,अधिवक्ता संगठनों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में पुनः संगठन का विस्तार किया जाएगा।