देश की पहली सरकारी हेली एम्बुलेंस दूसरी बार पहुंची जोशियाडा हेलीपैड
देश की पहली सरकारी हेली एम्बुलेंस दूसरी बार पहुंची जोशियाडा हेलीपैड
सी. पी बहुगुणा, वरिष्ठ पत्रकार
उत्तराखण्ड(उत्तरकाशी)। एम्स ऋषिकेश से देश की पहली सरकारी हेली एम्बुलेंस शुरू हो रखी है।शनिवार को हेली एंबुलेंस ने दूसरी बार उत्तरकाशी जोशियाडा हेलीपैड से स्थानीय धनारी निवासी गर्भवती महिला रीतू पयाल को एम्स पहुंचाया और प्रस्तुति विभाग की सहायता से सफल प्रसव संपन्न करवाया अब जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित अवस्था में हैं ।
एम्स ऋषिकेश के द्वारा संजीवनी हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस हेम्स के माध्यम से राज्य के कौन-कौन से मरीजों को इस सेवा से एम्स लाया जा रहा है।
29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सेवा का वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत व अन्य की उपस्थित में विधिवत्त शुभारंभ किया था।
एम्स ऋषिकेश से संचालित यह देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा है जो संजीवनी योजना के अंतर्गत संचालित है।
शनिवार को संजीवनी हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस हेम्स के कर्मचारी यहां गंभीर स्थिति में गर्भवती महिला को एम्स पहुंचने के लिए पहुंचे थे इस अवसर पर एंबुलेंस इंचार्ज डॉ मधुर उनियाल प्रसूति विभाग की सीनियर डॉक्टर ओम कुमारी,वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल ने कहा यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है गंभीर मरीजों को हेली एंबुलेंस में प्राथमिकता दी जाएगी इस एंबुलेंस सेवा में यदि जिला चिकित्सालय घायल की स्थिति को खतरे में पाएंगे तो उनके रेफरेंस पर प्रशासन के सहयोग से हेली एंबुलेंस का लाभ दिया जाएगा इस हेली एंबुलेंस को 13 जिलों के आपदा प्रबंधन कार्यालयों को एम्स के हेली एंबुलेंस के कंट्रोल रूम जोड़ा गया है।
स्थानीय निवासी राजेंद्र गंगाडी ने इस योजना के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ऋषिकेश एम्स प्रशासन हेली इमरजेंसी मेडिकल सर्विस टरमा सेंटर ऋषिकेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा निश्चित ही यह सेवा पहाड़ी जिलों के दूरदराज क्षेत्र में संकट के समय वरदान साबित हो रही है।