बधाई….(उत्तराखण्ड)नैनीताल: हल्द्वानी की हर्षिता पंत बनी उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर- 15 टीम की खिलाड़ी
(उत्तराखण्ड)नैनीताल: हल्द्वानी की हर्षिता पंत बनी उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर- 15 टीम की खिलाड़ी
हल्द्वानी । शहर नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए यह गर्व की बात है अंडर- 15 उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए हल्द्वानी की हर्षिता पंत का चयन हुआ है। साथ ही यह इस बात का प्रमाण भी है कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना सकते हैं.
हर्षिता का शानदार प्रदर्शन व चाइना मेन बॉलर होना बना चयन का आधार
देवल चौड़ खाम की रहने वाली हर्षिता पंत एक मेहनती होनहार क्रिकेट खिलाड़ी है । हर्षिता की माता जया पंत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर टांडा , उधम सिंह नगर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं व पिता मनोज पंत भी क्रिकेट से जुड़े होने के साथ-साथ समाजसेवी व वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं । हर्षिता एक उभरती हुई चाइना मैन बॉलर है जिसकी बदौलत उसने टीम में स्थान पाया ।
हर्षिता का पैतृक निवास पिथौरागढ़ बेरीनाग तहसील के बढ़ेत नामक गांव में स्थित है । वर्तमान में हर्षिता पंत जी0 एन0जी0 क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है । वह खुद भी कई कई घंटे प्रेक्टिश करते रहती है।
हर्षिता शहर के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल , हल्द्वानी में कक्षा 9 वीं की छात्रा है
क्रिकेट के अलावा हर्षिता पढ़ाई में भी काफी होशियार है। वह स्कूल के हर तरह की गतिविधि में भी हिस्सा लेते रहती है। हर्षिता की इस उपलब्धि पर परिवार , रिश्तेदारों सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है । उनकी इस शानदार उपलब्धि पर , निर्मला कॉन्वेंट स्कूल सहित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत , नागेंद्र प्रसाद जोशी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।