नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा तो सहायक निदेशक ने कर ली आत्महत्या
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा तो सहायक निदेशक ने कर ली आत्महत्या
(उत्तराखण्ड)रुद्रपुर। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक अधिकारी अवसाद में आ गए और उन्होने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्टेडियम के पीछे स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईसी) में सहायक निदेशक (एडी) के पद पर कार्यरत प्रकाश चन्द लोडवाल के खिलाफ एक महिला ने सिडकुल पुलिस चौकी में तहरीर दी कि 16 दिसम्बर को उसकी आठ वर्षीय लडकी कालोनी परिसर में खेल रही थी, उन्होंने उसके साथ छेडछाड कर गलत हरकतें की । पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद असिस्टेन्ट डायरेक्टर प्रकाश चन्द को थाने में तलब किया। जिससे वह परेशान हो गए और अवसाद में चले गए।
उन पर लगे संगीन आरोप से परेशान एडी ने अपने भविष्य को गर्त में चले जाने के डर से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडने पर उनको एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। परिजन उन्हें राममूर्ति अस्पताल व बरेली ले गये, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।