किच्छा में अनधिकृत कॉलोनियों पर चली जेसीबी, आगे भी अवैध कालौनी होंगी ध्वस्त- अभिषेक रुहेला, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण, ऊ०सिं०नगर

खबर शेयर करें -

अवैध काॅलोनियों पर जिला विकास प्राधिकरण का पंजा चला। बुधवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर की टीम ने किच्छा सिरौलीकलां क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई काॅलोनियों की प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।

किच्छा तहसील क्षेत्र में कॉलोनाइजरों की ओर से कृषि भूमि पर अवैध रूप से काॅलोनियां विकसित की जा रही हैं। प्राधिकरण की टीम ने सर्वेक्षण कर अवैध काॅलोनियों को चिह्नित किया है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण के सख्त आदेश जारी किए हुए हैं।

बुधवार को प्राधिकरण की टीम अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जेसीबी सहित पूरी तैयारी के साथ पुराना बरेली रोड , हरियाणा फार्म के पास अवैध कालौनियों को ध्वस्त करने पहुंची। इस दौरान टीम ने काॅलोनाइजर्स द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण किया। टीम ने जेसीबी से पक्के रास्तों सहित अन्य निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने काॅलोनाइजरों से विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत होने पर ही निर्माण की प्रक्रिया करने की अपील की है।

सिरौलीकलां क्षेत्र में अवैध काॅलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है, अभियान आगे भी जारी रहेगा। अनाधिकृत रूप से काटी जा रही काॅलोनियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी– अभिषेक रुहेला, उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, जिला ऊधम सिंह नगर

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles