लम्बे समय से फरार चल रहे 05 वारंटी आए लालकुआं पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें -

लम्बे समय से फरार चल रहे 05 वारंटी आए लालकुआं पुलिस की गिरफ्त में

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल, के द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी तथा वारंटी अभियुक्त गणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र के इनामी तथा वारंटी अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में लंबे समय से फरार वारंटियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है।
डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा आज दि0 08.11.2024 को थाना क्षेत्र से माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट की तामीली के क्रम में वारण्टी अभियुक्तगण

क्रमशः-

1- जीवन चन्द्र पुत्र मोतीराम निवासी तुलाराम लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 50 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0 2303/18 धारा 138 एनआईएक्ट

2- सुरेश चन्द्र जोशी पुत्र उर्वादत्त जोशी निवासी ग्राम कोटकुआं खटीला अल्मोड़ा हाँल निवासी मनोज विष्ट , पाडलीपुर लालकुआँ उम्र-22 वर्ष सम्बन्धित फौवा0सं0 2964/20 धारा आबकारी अधि0,

3- मोहित कुमार पुत्र कृष्ण चन्द्र आर्या निवासी हिम्मतपुर फत्ताबंगर लालकुआं उम्र- 32 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0नं0 7809/20 धारा 323/504/506 ipc ,

4- उज्जवल आर्या पुत्र ललित निवासी हिम्मतपुर सुनालपुर फत्ताबंगर लालकुआं उम्र- 24 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0 7809/24 धारा 323/504/506 ipc

05- इन्दर सिंह बोरा उर्फ विक्की पुत्र रविन्दर सिंह बोरा निवासी भगवती मन्दिर इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआं नैनीताल सम्बन्धित CC No- 2944/23 धारा 60 Ex Act को गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम
1 वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट
2 उ0नि0 गौरव जोशी- प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
3 हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह
4 कांस्टेबल आनन्दपुरी
5 कांस्टेबल गुरमेज सिंह 6 कांस्टेबल अनिल शर्मा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles