युवक ने फोड़ा पुलिस वैन डायल 112 का शीशा, मुकदमा दर्ज
युवक ने फोड़ा पुलिस वैन डायल 112 का शीशा, मुकदमा दर्ज
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। नववर्ष की पूर्व संध्या में युवक ने हंगामा मचाते हुए पुलिस वैन का शीशा तोड़ दिया। पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डायल 112 के माध्यम से पुलिस को राजकुमार द्वारा सूचना दी गयी कि पटेल मार्ग में विवेक बिष्ट नामक व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मारकर उनके साथ मारपीट व गाली गलौच कर रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त ब्यक्ति को काफी समझाने बुझाने का प्रयास कर पुलिस वैन डायल 112 में बैठाया गया। उक्त युवक द्वारा पुलिस वैन में भी उत्पात मचाकर गाली गलौज करते हुए पुलिस वैन का शीशा तोड़ दिया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त विवेक बिष्ट पुत्र विनोद बिष्ट निवासी लालपुर (घराट) कोटद्वार को कोतवाली लाकर उसके विरूद्ध धारा 281/115(2), 352 बीएनएस व 03 उत्तराखंड लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।