राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में मार्केट का एकलव्य’ विषय पर कार्यशाला हुई आयोजित

खबर शेयर करें -

*राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में मार्केट का एकलव्य’ विषय पर कार्यशाला हुई आयोजित*

चन्द्रपाल सिंह चन्द

कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में वाणिज्य विभाग तथा एनएसडीएल के तत्वाधान में ‘मार्केट का एकलव्य’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र छात्राओं व उपस्थितजनों को शेयर बाजार में निवेश करने संबंधी विभिन्न सिद्धांतो से परिचित कराया गया।

बुधवार को आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा किया गया। उन्होंने महाविद्यालय की ओर से ऑन लाइन माध्यम से जुड़े एनएसडीएल एक्सपर्ट और उनकी पूरी टीम का स्वागत कर इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला में एनएसडीएल एक्सपर्ट द्वारा ऑन लाइन और ऑफ लाइन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे समस्त छात्र -छात्राओं, प्राध्यापको तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शेयर बाजार में निवेश करने संबंधी विभिन्न तथ्यों से परिचित कराया गया। उपस्थित एक्सपर्ट द्वारा 3 आई व 3 एस के मूल सिद्धांतों से परिचित करते हुए बताया गया कि कैसे एक निवेशक अधिकतम आय कमाकर मार्केट का एकलव्य बन सकता है।

कार्यशाला में एनएसडीएल एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित छात्र -छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर उदाहरण सहित सरल भाषा में दिया गया। डॉ. वरुण कुमार और डॉ. शोएब अंसारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को मार्केट का एकलव्य प्रशिक्षण सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारियाँ देकर समस्त एक्सपर्ट अतिथियों का धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीके सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles