श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक
*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक*
अल्मोड़ा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक यूनियन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , बैठक का संचालन यूनियन के जिला महासचिव दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने किया , बैठक मे पत्रकारों की विविध समस्याओं पर चर्चा की गई , बैठक में चर्चा की गई कि वर्तमान समय में पत्रकारों व अधिकारियों के बीच संवाद के अवसर कम हो गये है , जिसमे बृद्धि आवश्यक है , प्रस्ताव किया गया कि पत्रकारों की विविध समस्याओं को उचित माध्यम से सरकार के सम्मुख उठाया जायेगा , जिसमें सेवानिबृत पत्रकारों की पेन्शन ,चिकित्सा , अधिकारियों से संवाद ,स्थापित करने हेतु संवाद आयोजित करने का निर्णय लिया गया साथ ही बुजुर्ग पत्रकारों के लिये पेन्शन नियमावली मे ब्यावहारिक संसोधन करने की आवश्यकता बताते हुवे राज्य सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया ।बैठक में पिछले दिनों सल्ट के मर्चुला के पास बस दुर्घटना मे मारे गये लोगों के परिजनों को कमसे कम दस लाख का मुवावजा दिये जाने तथा अनाथ हो गये बच्चों के भविष्य के लिये उचित कदम उठाने की मांग की गई तथा दो मिनट का मौन रखा गया ।बैठक मे अशोक पाण्ड़े, हरीश भण्ड़ारी , निर्मल उप्रेती यूनियन के उपाध्यक्ष गोपेश उप्रेती , दिनेश भट्ट मौजूद रहे तथा पत्रकार राजेश शर्मा व उदय किरौला ने दूरभास पर यूनियन के प्रस्तावों का समर्थन किया ।