24 घंटे के भीतर पंचेश्वर क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने पिथौरागढ़ से सकुशल किया बरामद
24 घंटे के भीतर पंचेश्वर क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने पिथौरागढ़ से सकुशल किया बरामद
लोहाघाट (चंपावात ): 23अगस्त को थाना कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका अचानक लापता हो गई थी परिजनों के द्वारा थाना कोतवाली पंचेश्वर में नाबालिग बालिका के गुमशुदा हो जाने की तहरीर दी थी मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली पंचेश्वर के एसओ हेमंत सिंह कठैत ने तत्काल मामले मे धारा 140(3) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए करते हुए नाबालिग की तलाश शुरू कर दी वही नाबालिग की सकुशल व यथाशीघ्र बरामदगी के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा कोतवाली पंचेश्वर टीम को निर्देशित किया गया एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग की तलाश करते हुए सूचना संकलन, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिरों से की गई पूछताछ के माध्यम सें अथक प्रयास व तत्परता से कार्य करते हुए।
अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका को पिथौरागढ़ बाज़ार से सकुशल बरामद किया गया।
एसओ हेमंत सिंह कठैत ने बताया पूछताछ में गुमशुदा द्वारा बताया गया कि वह परिजनों के डाटने पर घर से नाराज होकर घर से चली आई थी पुलिस ने बालिका की काउंसलिंग करते हुए बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है
वही बालिका के यथाशीघ्र सकुशल मिल जाने से परिजनों द्वारा पुलिस का आभार जताया । पुलिस टीम मे एसओ हेमन्त सिंह कठैत ,एसआई पिंकी धामी,एएसआई हीरालाल वर्मा (विवेचक), हेड कांस्टेबल संजय शर्मा, नीलम वर्मा, का0विनोद जोशी ,का0मनीष पुनेठा शामिल रहे