राजस्थान: जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक से पत्नी ने दस दिन में तीसरी बार की मुलाकात
जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक से पत्नी ने दस दिन में तीसरी बार की मुलाकात
जोधपुर। जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक से पत्नी ने दस दिन में तीसरी बार की मुलाकात।जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से उनकी पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने गुरुवार को मुलाकात की। वांगचुक से जेल में गीतांजलि की यह तीसरी मुलाकात है। गीतांजलि ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी।
गीतांजलि ने लिखा-आज जोधपुर में वांगचुक से मिली। उन्हें बच्चों की एनसाइक्लोपीडिया दी,जिसकी उन्होंने मांग की थी। वे सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और आशावाद का यह गीत साझा करते हैं कि उम्मीद न खोएं।
गौरतलब है कि गीतांजलि ने पहली बार सात अक्टूबर को वकील रीतम खरे के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल में वांगचुक से मुलाकात की थी। उस समय उन्हें हिरासत आदेश मिला था,जिसे अदालत में चुनौती देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को उन्होंने दूसरी बार अपने पति से मुलाकात की थी। सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था।
गीतांजलि ने सुप्रीम कोर्ट में पति की हिरासत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल उनका केस लड़ रहे हैं। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

