शाबाश….CBSE पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कालेज के संदीप 94.6 व हिमांशु ने 92.8% अंक प्राप्त कर किया स्कूल का नाम रोशन


शाबाश….CBSE पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कालेज के संदीप 94.6 व हिमांशु ने 92.8% अंक प्राप्त कर किया स्कूल का नाम रोशन
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कालेज, पतलोट में सी बी एस ई परिणाम शत प्रतिशत
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, पतलोट, नैनीताल इस बार पुनः उत्कृष्ट परिणाम देने में कामयाब रहा। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
इस बार इण्टर और हाईस्कूल दोनों में ही 100 प्रतिशत परिणाम रहा। इण्टर में संदीप परगाई ने 94.6 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हिमांशु गोस्वामी ने 92.8% प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गिरीश चंद्र परगाई ने 82% प्राप्त कर तृतीय तथा ललित मोहन भट्ट ने 81.3% प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 81.4% प्राप्त कर चेतना रूवाली पांचवें स्थान पर रही।
इण्टर में कुल 27 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए। विषयवार हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, संस्कृत, योगा में परिणाम शत प्रतिशत रहा। वहीं भौतिक विज्ञान में 84% परिणाम रहा।
हाईस्कूल में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा । छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। पूजा भट्ट ने 83.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4 छात्र छात्राओं ने 74% से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने कहां कि यह परिणाम शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत व स्वच्छ परीक्षा वातावरण का परिणाम है। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देकर विषयवार शत प्रतिशत परिणाम दिए है।विद्यालय में अध्ययन का अच्छा वातावरण, कठोर अनुशासन, नकल विहीन परीक्षा बच्चों की मेहनत प्रतिफल के रूप में सामने आई है। आगे भी हम अच्छा परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रयास करते रहेंगे। ओखलकाण्डा विकास खंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अच्छा वातावरण सृजन करना विद्यालय का विजन है, और इस पर हम काम करते रहेंगे।
विद्यालय की अभिभावक संघ की अध्यक्ष मीना भट्ट, एस एम सी अध्यक्ष सोबन सिंह ने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी ने भी विद्यालय को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है।
हाईस्कूल के छात्र/छात्राओं का परिमाण
पूजा भट्ट 1st 87%
भावना मटियाली 2nd 81%
पूजा रुवाली 3rd 76.6%
दीपा चौथिया 4th 75%
गुड्डू रुवाली 5th 73.04%
इण्टर
संदीप परगाई 94.6%
हिमांशु गोस्वामी 92.8%
गिरीश चंद्र परगाई 82%
ललित मोहन भट्ट 81.6%
चेतना रूशाली 81.4%


