अल्मोड़ा, चौखुटिया में उत्साह से मनाया गया शिव महोत्सव…देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

(अल्मोड़ा): चौखुटिया में उत्साह से मनाया गया शिव महोत्सव

भ्राता मेहर चंद्र जी ने परमात्मा के असल रूप का किया बखान

चौखुटिया के शिव पार्वती बैंक्वेट हाल में प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा शिवरात्रि महापर्व महोत्सव की श्रंखला में शिव उत्सव के रूप में एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया l

इस मौके पर मुख्य वक्ता आध्यात्मिक चेतना के स्रोत भ्राता मेहर चंद जी ने शिव की महिमा का बखान करते हुए परमात्मा के असल रूप के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि इंसान तमाम तरह के मनोविकारों से ग्रसित हो चुका है वह बदलना नही चाहता है l वह अशांत व दुखी होकर जीवन यापन कर रहा है परंतु अच्छी जगह पर नही जाना चाहता है l
उन्होंने कहा कि हमारा देश अध्यात्म की पाठशाला है आज पूरे विश्व की आंखें भारत की तरफ देख रही हैं कहा कि परमात्मा निराकार है l कहा कि जो आया है चाहे राजा हो रंक हो या फकीर वो अवश्य जाएगा इस बात को सब जानते हैं l कहा कि इस नश्वर संसार में सुख, शांति चाहिए तो परमात्मा से जुड़ना ही होगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉक्टर सरिता पांडे, पूर्व प्रमुख श्रीमती मीना कांडपाल, हेम कांडपाल आदि ने विचार रखे।

संचालन नीलम दीदी ने किया, कार्यक्रम संयोजन में नेहा बहिन, रमेश कांडपाल, भुवन डुंगरियाल, भुवन जोशी, भावना मठपाल, मदन मोहन मठपाल, केशु भाई, ललिता बिष्ट, आशा डुंगरियाल, राजपति, शकुंतला देवी, मीरा, रवीना बहिन, मुन्नी माहेश्वरी, कमल भाई व आशा जोशी सहित चौखुटिया व गैरसन की बहिनों का विशेष योगदान रहा l वहीं शोभा हरबोला, नीतू कांडपाल, सरिता जोशी, मुन्नी पांडे, गणेश अटवाल, किसन सिंह फलदाकोटी, सुशीला नेगी, मोहनी देवी, हेमा देवी, नंदी देवी, तारा देवी, कुंती देवी, माया देवी, जयंती देवी, हरीश झुनेला ,संतोष मठपाल आदि मौजूद थे l
इस मौके पर हर्षिता, लक्षिता, कैलाश गेरौला आदि ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बजवाई l शिव स्तुति व ध्वजारोहण कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहा l
*हमारा मंच, हमारी बात*

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles