वायलिन वादक विशेष तिवारी को प्रथम व बांसुरी वादिका गायत्री रिखाड़ी को द्वितीय पुरस्कार

Ad
खबर शेयर करें -

वायलिन वादक विशेष तिवारी को प्रथम व बांसुरी वादिका गायत्री रिखाड़ी को द्वितीय पुरस्कार

हल्द्वानी। बंगाली नव वर्ष के अवसर पर “बेहला स्नेह फाउंडेशन कोलकाता” द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में स्वर संगम संगीत संस्थान के आचार्य हरीश चन्द्र पंत के शिष्य वायलिन वादक विशेष तिवारी ने प्रथम पुरस्कार तथा बांसुरी वादिका कु. गायत्री रिखाड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
शास्त्रीय संगीत वादन के इन दोनों कलाकारों को “बेहला स्नेह फाउंडेशन कोलकाता ” द्वारा पुरस्कार में नकद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles