हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत


हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है। मृतक शाम को पैदल अकेले जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था। वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह वन विभाग को लैंसडौन वन प्रभाग की खोह बीट में एक ब्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक की शिनाख्त रोशन सिंह नेगी (42) पुत्र स्व. बचन सिंह नेगी ग्राम भीड़ जमरगड्डी (पुलिंडा) के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया ब्यक्ति की मौत हाथी के हमले में होनी प्रतीत हुयी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मृतक रोशन सिंह डाडामंडी से प्याज की पौध लेकर आया था। शाम लगभग पांच बजे वह अकेला खोह नदी पार कर अपने घर जा रहा था। खोह नदी के थोड़ा आगे रास्ते में अचानक आ धमके हाथी ने रोशन को कुचलकर मार डाला। रोशन सिंह के रात घर नहीं पहुंचने पर सुबह उसका छोटा भाई खोजबीन करने निकला तो रास्ते मे रोशन का शव पड़ा मिला।
वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मृतक के परिजनों को सरकार के प्रावधानों के अनुसार तत्काल एक तिहाई मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। कागजी कार्यवाही के उपरान्त शेष बची मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को विभाग की तरफ से भी सहयोग का प्रयास किया जाएगा। डीएफओ गंगवार ने कहा कि कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है। उन्होंने लोगों से शाम के वक्त तथा अकेले जंगल के अंदर न जाने की अपील की है।




