आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने में फंसे ग्राम विकास अधिकारी रामपाल, सुनकर होश उड़ जायेंगे
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने में फंसे ग्राम विकास अधिकारी रामपाल, सुनकर होश उड़ जायेंगे
हरिद्वार। आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने सम्बन्धी मामले में अभियुक्त रामपाल, हाल ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक लक्सर जिला हरिद्वार को दिनांक 27.05.2024 को सतर्कता अधिष्ठान द्वारा गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में थाना सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0-06/2020 धारा 13 (1) ई सपठित धारा 13 (2) PC Act-1988 एवं धारा 13 (1) बी सपठित धारा 13 (2) PC Act-1988 संशोधित अधिनियम-2018) की विवेचना से सम्बन्धित अभियुक्त रामपाल, हाल ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक लक्सर, जिला हरिद्वार को मजीद पूछताछ हेतु सतर्कता सैक्टर कार्यालय देहरादून पर बुलाने के उपरान्त अभियुक्त से मुकदमें की विवेचना में निर्धारित चैक अवधि वर्ष दिनांक 01.01.2007 से 31.12.2018 तक उक्त द्वारा ज्ञात वैध स्रोतों से अर्जित कुल प्राप्त आय 1,50,52,159.00/- (एक करोड पचास लाख बावन हजार एक सो उनसठ रुपये) व कुल व्यय 6,23,32,159.00/- (छः करोड तेईस लाख बत्तीस हजार एक सो उनसठ रुपये) प्राप्त हुए है, जो कि कुल आय से 4,72,80000/- (चार करोड बहत्तर लाख अस्सी हचार रुपये) अधिक होना पाया गया है, जो कि आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है।