विजिलेंस ने घूसखोर सहायक अभियंता को दबोचा


विजिलेंस ने घूसखोर सहायक अभियंता को दबोचा
देहरादून(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। सतर्कता सेक्टर की टीम ने आज कार्यवाई करते हुए सहायक अभियंता को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाईन नम्बर 1064 पर दर्ज करायी गयी थी कि पी.एम.जी.एस.वाई. योजना के अन्तर्गत बनाई गयी सड़क में उनके खेत के कटान का भुगतान करने की एवज में सहायक अभियंता द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।
सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम ने आवश्यक कार्यवाई के बाद आज शनिवार को सुन्दर सिंह चौहान अपर सहायक अभियन्ता पी.एम.जी.एस.वाई को उनके कालसी, विकासनगर देहरादून स्थित कार्यालय से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।




