वीडियो….हाईकोर्ट के डबल बेंच ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया….पढ़ें पूरी खबर

Ad
खबर शेयर करें -

(उत्तराखंड)नैनीताल। हाईकोर्ट के डबल बेंच ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया था। जिसमें विदेशो मे जो विकसित देश हैं, वहां की सरकारे किसानों के हित कैसा कार्य करते हैं। उसका अध्ययन करके 162 फसलों को उनकी लागत का तीन गुना देने की बात की थी । (डॉ स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करके तीन गुना किसानो की फसलों की लागत का तीन गुना मूल्य निर्धारण करने की बात कही थी ) वर्तमान में मात्र 23 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना दिया जा रहा है ।

आज केंद्र की मोदी सरकार ने 16.35 लाख करोड़ रूपया बट्टे खाते मे 10 सालों मे डाल दिया है अगर मेरे हाईकोर्ट के निर्णय का अनुपालन केंद्र सरकार कर ली होती, निश्चित तौर पर 1 साल पर 162 फसलों का 3 लाख करोड़ रूपया अतिरिक्त खर्च प्रतिवर्ष आता। आज बड़े-बड़े धन्ना सेठो का ऋण माफ किया गया । देश में लगभग 60% से ऊपर किसान खेती करता है। जबकि किसान कोरोना काल से लेकर धूप ,गर्मी बरसात में हमेशा देशहित की बात सोचता है । मोदी सरकार हमेशा कहती आ रही है ,हम किसानों की आय दूनी करेंगे । इस महंगाई के दौर में किसानों की आय पहले से आधी हो चुकी है । मोदी जी जरूर अन्नदाताओं के के बारे में सोचना चाहिए। इन्हीं किसानों के बदौलत आप देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles