मृत व्यक्ति के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जेसीबी खरीदने के नाम पर बीमा हड़पने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

मृत व्यक्ति के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जेसीबी खरीदने के नाम पर बीमा हड़पने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

केलाखेडा। केलाखेडा निवासी की लिखित तहरीर के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना केलाखेड़ा में मृत व्यक्ति के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जेसीबी खरीदने के नाम पर बीमा के 29 लाख रूपये हड़पने वाला शातिर अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी अनुसार केलाखेड़ा रत्ना मढैया निवासी आसिफ पुत्र नन्हे ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी, उस्मान अल्वी पुत्र युसुफ निवासी रत्ना मडैया केलाखेडा तहसील बाजपुर ने अपने साथी तौफिक अहमद पुत्र अब्दुल वहीद, नफीस पुत्र तौफिक अहमद तथा मौ0 आलिम पुत्र सुलेमान ने फर्जी तरीके से धन अर्जित करने के लिये मृतक सलीम पुत्र तौफिक अहमद निवासी रत्ना मडैया केलाखेडा के दस्तावेजो को इस्तेमाल कर उसके नाम से जे०सी०बी० मशीन महिन्द्रा फाईनेंस कराई थी, जबकि उक्त मृतक सलीम की मृत्यु जे0सी0वी0 फाईनेंस कराने से पूर्व ही मृत्यु हो चुकी थी। वही थाना अध्यक्ष केलाखेडा अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि अभियुक्त व अभियुक्त के साथियो द्वारा एक जेसीबी मशीन दिनांक 02.12.2023 को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेन्स कम्पनी से 30 लाख का फाइनेन्स मृतक सलीम के नाम पर कराया गया ।

जबकि मृतक सलीम पुत्र तौफीक की मृत्यु सिरसा हरियाणा में दिनांक -06.09.2023 को होना प्रकाश में आय़ा । मृतक सलीम की मृत्यु हरियाणा में होने का फायदा उठाकर अभियुक्त रिजवान अल्वी व उसके साथियो द्वारा एक षडयन्त्र के तहत कूटरचित मृत्यु प्रमाण नगर निगम मुरादाबाद से तैयार करवाया गया ।अभियुक्त द्वारा मृतक सलीम की मृत्य के बाद भी उसके एसबीआई खाते में समय-समय पर पैसे जमा कराये और उसी के खाते से रूपये आरटीजीएस के माध्यम से जेसीबी की ड़ाउन पैमेन्ट भी की गयी थी और मृतक सलीम के खाते से ही हर माह की जेसीबी किश्त भी जमा कर देता था। फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन्शोरेन्स कलेम के रूप में महिन्द्रा फाइनेन्स से डकत लोगो ने करीब 29 लाख का इन्शोरेन्स प्राप्त किया तथा बाद में जेसीबी को किसी अन्य व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बाजपुर विभव सैनी के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी निवासी वार्ड नम्बर 06 रत्ना मडैय्या थाना केलाखेड़ा उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles