ब्रह्मानन्द डालाकोटी के अध्यक्षता में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
ब्रह्मानन्द डालाकोटी के अध्यक्षता में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
दिनेश भट्ट
अल्मोड़ा। राजकीय पशु चिकित्सालय बाड़ेछिना अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम -डालाकोट में दुग्ध संघ अल्मोड़ा के बोर्ड आफ डायरेक्टर श्री ब्रह्मानंद डालाकोटी की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पशु चिकित्साधिकारी डॉ रचना टम्टा द्वारा पशुपालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं व किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई। उक्त सिविल में कुल 32 पशु पालक लाभान्वित हुए व कुल 47 पशुओं की निशुल्क दवा वितरित कर चिकित्सा की गई।
डाला कोर्ट डायरी का भी निरीक्षण किया गया व हुआ नए पशुओं की टैगिंग भी की गई।
उक्त शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी श्री रविंद्र सिंह राणा, श्री ललित मोहन भाकुनी, वैक्सीनेटर श्री जीवन सिंह बिष्ट व डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री ललित सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री नवीन चंद्र डालाकोटी ने अहम् भूमिका निभायी।