स्वांला में लगातार मलवा गिरने से चंपावत-टनकपुर में वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

खबर शेयर करें -

स्वांला में लगातार मलवा गिरने से चंपावत-टनकपुर में वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक।

सड़क से मलवा हटाने के साथ ही ऊपर से लगातार मलवा व बोल्डर पत्थर आने से विफल होते जा रहे हैं सारे प्रयास।

चंपावत। टनकपुर चंपावत राजमार्ग के बीच स्वांला में ऊंची पहाड़ी से लगातार गाद,बोल्डर पत्थर आने से सुरक्षा की दृष्टि से इस राजमार्ग में फिलहाल आवाजाही के लिए रोक लगा दी गई है। मंगलवार की रात को चेतावनी देने के बावजूद टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहे कैंटर नंबर यूपी-12 सीटी-2027 के चालक को आगे जाने से रोकने के बावजूद भी वह आगे बढ़ गया तथा इसी दौरान ऊपर से बोल्डर पत्थर आने शुरू हो गए। हालांकि चालक ने कैंटर से कूदकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन कैंटर बोल्डर की तरह लुढ़कता हुआ गहरी खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी चालक शहजाद पुत्र सलाउद्दीन के विरुद्ध चंपावत कोतवाली में 281/223क वीएनएस तथा 51क/51ख के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। स्वांला में सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। खतरनाक स्थिति को देखते हुए पुलिस व एनएच कर्मियों द्वारा दोनों ओर लोगों से आवाजाही न करने की हिदायतें दी जा रही हैं।

एनएच के अधिशासी अभियंता आशुतोष स्वांला में सड़क को खोलने में लगे हुए हैं। यहां दोनों ओर से कई पोकलैंड मशीनें मलबे को हटाने के काम में लगी हुई हैं। इस स्थल में जितना मलवा हटाया जा रहा है उससे अधिक मलवा ऊपर से आ रहा है। ऊंची पहाड़ी से आ रहे पानी के साथ आ रही मिट्टी व गाद ने स्थिति को और पेचीदा बना दिया है। इस स्थान में हर वक्त ऊपर से बोल्डर व पत्थर गिरने का खतरा होने के बावजूद भी पोकलैंड के ऑपरेटर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। आज सड़क में आए मलवे को न हटाकर उसके ऊपर समतल कर पैदल चलने वाले लोगों को आर-पार जाने की इजाजत दी गई। अधिशासी अभियंता के अनुसार सड़क मार्ग को खोलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं
यदि ऊपर से मलवा व बोल्डर पत्थर गिरने का क्रम थमा तो छोटे वाहनों की आवाजाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles