उद्यमसिंह नगर: हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद गाड़ियों में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

खबर शेयर करें -

उद्यमसिंह नगर: हाईवे पर भीषण टक्कर के बाद गाड़ियों में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

(उधमसिंह नगर)रुद्रपुर। जनपद स्थित पंतनगर में टांडा रोड पर दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई और दोनों गाड़ियां आग के गोले में तब्दील हो गईं। भीषण भिड़ंत कार और एक निजी कंपनी के पार्सल वाहन के बीच हुई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बरेली निवासी बिन्नी कपूर अपने दोस्त राहुल, मयूर, मंजीत के साथ कार से नैनीताल जा रहा था। टांडा रोड पर उनकी कार हल्द्वानी की ओर से आ रहे एक निजी कंपनी के पार्सल वाहन से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां आग के गोले में तब्दील हो गईं। इससे वाहन सवारों में खलबली मच गई थी। वाहन सवार चार लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पंतनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया था। तब तक गाड़ियां जल चुकी थीं।

टांडा रोड पर कार से टक्कर होने के बाद पार्सल वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं कार से आग की लपटें देख कार सवार युवक भी भड़क गए और उन्होंने हेल्पर को पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने हेल्पर की धुनाई लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस के मुताबिक, पिकअप वाहन एक निजी पार्सल कंपनी में लगा है। पिकअप स्वामी को पंतनगर थाने में तलब किया गया है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles