वाहन चोरी का पर्दाफाश, शातिर गिरफ्तार, आठ दुपहिया वाहन बरामद

खबर शेयर करें -

वाहन चोरी का पर्दाफाश, शातिर गिरफ्तार, आठ दुपहिया वाहन बरामद

गिरफ्तार शातिर वाहन चोरी के मामलों में कई बार जा चुका है जेल

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने वाहन चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर की निशानदेही पर चोरी की आठ स्कूटी बरामद हुई है। पकड़ा गया अभियुक्त पहले भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत आठ जनवरी को भोपाल सिंह रावत, आमिर, शकुन्तला देवी, पवन कुमार, अतुल बेबनी, अरुण कोडग एवं दीपक सिंह द्वारा कोतवाली में अलग अलग प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात द्वारा सात जनवरी को उनकी स्कूटीयाँ चोरी कर दी गयी हैं।

पुलिस ने प्राप्त तहरीरों के आधार पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत अलग अलग मुकदमें कायम कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्त मनीष चन्द बुढ़ाकोटी पुत्र गोपीचंद्र निवासी पापडी सेरा थाना रिखणीखाल (पौड़ी) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की आठ स्कूटीयाँ UK15/A6787, UK12/D0801, UK15/ 2911, UK18/A7149, UK15/ 0341, UK12/B7361, UK12/D4651 व UK07/BL5829 बरामद हुयी। जिनमे से सात स्कूटी कोटद्वार व एक स्कूटी डोईवाला (देहरादून) से चोरी की गयी थी।
पुलिस ने बताया कि चोरी सभी आठ स्कूटीयों को अभियुक्त द्वारा रेलवे कॉलोनी कोटद्वार में खंडहर के पास छुपाया गया था। अभियुक्त शातिर वाहन चोर है और स्कूटी चुराने में माहिर है। यह इससे पहले भी वाहन चोरी के मामलों में कई बार जेल भी जा चुका है।

पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, मुख्य आरक्षी करण यादव, मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार, आरक्षी दिनेश दिलवाल, आरक्षी अमित कुमार व होमगार्ड कुलदीप कुमार शामिल थे।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles