अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा- अपर जिलाधिकारी

खबर शेयर करें -

 

अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर जिले में व

उत्तरकाशी। आगामी 25 जुलाई को अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सुमन दिवस से एक दिन पहले 24 जुलाई को सभी विद्यालयों में सुमन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर निबंध, चित्रकला, नाटक, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

25 जुलाई को सुमन दिवस पर प्रातः 6.30 बजे जिल मुख्यालय उत्तरकाशी में कीर्ति इंटर कालेज से सुमन स्मारक हनुमान चौक होते हुए विश्वनाथ चौक तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रातः 8 बजे हुमान चौक स्थित सुमन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी व अर्द्ध सरारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में श्री दव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अद्वितीय बलिदान का स्मरण किया जाएगा।

प्रातः 9.30 बजे सुमन वन उजेली में वृक्षारोपण होगा और सायं 4 बजे से कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में शिक्षण संस्थाओं द्वारा श्रीदेव सुमन व देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही श्री देव सुमन साहित्य कला स्मृति मंच के द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिले में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर भी सुमन दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles