डाईट अल्मोड़ा में निदेशक वन्दना गर्ब्याल ने प्रशिक्षणार्थियों से लिया फीड बैक

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में प्रधानाध्यापकों के तीन दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना, निपुण गीत और निपुण प्रतिज्ञा के साथ प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस की आख्या पद्‌मा दानू रा०प्रा०वि० बड्यूला द्वारा प्रस्तुत की गयी।

डायट प्रवक्ता डॉ० हेम जोशी द्वारा प्रशिक्षण का फीड बैक लेने के उपरांत प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा सभी चारों मॉडयूल जिसमें पुस्तकालय, रीडिंग कार्नर का संचालन, अभिभावकों एवं समुदाय की भागीदारी, प्रधानाध्यापक की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, वि‌द्यालय की सामान्य प्रक्रियाएँ और इन्हें सुदृढ़ करने के उपाय पर समूहवार, चर्चा-परिचर्चा और प्रदर्शन द्वारा सहजता से अध्ययन कराया गया।

चारों मॉड्यूल का समूहों द्वारा विधिवत प्रदर्शन किया गया। एस.सी. आर.टी. निदेशक वंदना गर्ब्याल द्वारा सभी प्रतिभागियों को आनलाइन संबोधित किया गया। उन्होंने पुस्तकालय पर नये-नये प्रयोगों द्वारा बच्चों को भाषा एवं गणित में दक्ष बनाने पर जोर देते हुए प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण पर बातचीत की।

प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण की सार्थकता एवं जवाबों से संतुष्ट होते हुए निदेशक वंदना गर्ब्याल प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इस दौरान डॉ. सुमन बिष्ट डॉ० चंपा बिष्ट, नवीन जोशी, मनोज कुमार पंत, दिनेश सिंह, हेमलता पाण्डे, अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन से संदीप कुमार, ललित पाण्डे सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles