उत्तरायणी कौतिक प्रथम दिवस का शुभारम्भ श्री बागनाथ जी की आरती तथा जै बोला जै भगवती नन्दा प्रारंभ किया गया

खबर शेयर करें -

उत्तरायणी कौतिक प्रथम दिवस का शुभारम्भ श्री बागनाथ जी की आरती तथा जै बोला जै भगवती नन्दा प्रारंभ किया गया

भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ उत्तरायणी कौतिक-2025 का शानदार आगाज

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिंग-2025 के “प्रथम दिवस” का शुभारम्भ श्री बागनाथ जी की आरती के साथ प्रारम्भ हुई जिसमें धार्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नारायण दत्त पाठक जी द्वारा मंत्रोउच्चारण कर किया।
उत्तरायणी कौथिंग-2025 में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेष दिनेश शर्मा व समारोह अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल महाराष्ट व उप पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड भगत सिह कोषिष्यारी,विषिष्ठ अतिथि सुबोध उनियाल वनमंत्री उत्तराखण्ड अति विषिष्ट अतिथि लखनऊ महापौर सुषमा खरर्कवाल व पार्षद प्रमोद सिह राजन,पार्षद षैलेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे ततः पष्चात अतिथियो ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर सांयकालीन सत्र का शुभ आरम्भ किया ,अतिथियों का स्वागत महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के.एन.चन्दोला मार्ल्यापण व प्रतीक चिन्ह अध्यक्ष गणेष चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत द्वारा दिया गया।

पर्वतीय महापरिषद द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाला पर्वत गौरव सम्मान इस वर्ष पूर्व राज्यपाल महाराष्ट व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड भगत सिह कोषिष्यारी जी को दिया गया।
सम्मान स्वरूप में प्रषस्ति पत्र अंगवस्त्र व पुष्पगुछ दिया गया।
भव्य शोभा यात्रा को बड़े व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम स्थल तक पहुॅचाने में सभी पदाधिकारियों के साथ युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी मोहन सिह बिष्ट मोना युवा अध्यक्ष पुष्कर नयाल के नेतृत्व में व पुलिस प्रषासन के सहयोग प्राप्त हुआ ।
भव्य शोभा यात्रा के क्रम में प्रथम पुरोहितों वरिष्ठ गणमान्य पर्वत गौरव सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ जन ,उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व धार्मिक स्थलो की झांकी ,नन्दा राजजात यात्रा की झांकी, लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रो से अपने परम्पारिक प्ररिधानों में आये दलो की झांकीयां जिसमें (गोमती नगर,तेलीबाग,नीलमथा, कानपुर रोड , आडीएसओ , अलीगंज सीतापुररोड,कल्याणपुर, विकास नगर , महानगर ) सहित उपस्थित रही।
कौथिग स्थल पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. बी.एस.नेगी के संयोजन में चिकित्सा निःषुल्क कैम्प आयोजित किया गया है। जिसमें राजकीय नेषनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के डा विष्वजीत गुप्ता,डा. प्रियंका भटट, डा. अनिरूद्व कुमार, डा. बिलाल,व डा. तुलिका ने अपनी निःषुल्क सेवाये प्रदान की।
हेमंत सिह गड़िया मीडिया प्रभारी ने बताया कौथिग स्थल में कई उत्तराखण्डी खाद्य प्रदार्थो के स्टाल गहत,राजमा,भटट,झवरा,मटुवे का आटा,जखया, बुरास का जूस,आवले,माल्टे का जूस, लोहे के बर्तन, कडाई,तवा, दरान्ती ,ड्राई फूरूटस, अचार नीबू, आवला, अदरक, लहसुन व ऊनी कपड़े सहित कई स्टाल्स है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमः
सगुन आखर मांगल गीत के साथ…दैणा हो जाया खोली का गणेषा हे….के साथ प्रारम्भ हुआ।
पर्वतीय महापरिषद गोमतीनगर शाखा के कलाकारो ने गोविन्द बोरा के निर्देषन में नंदा राजजात यात्रा की शानदार प्रस्तुतियां बोल … जै बोला जै भगवती नन्दा.. जिसमें कलाकार ख्याली सिह, राजशेखर जोशी, दिनेश गोस्वामी, प्रज्ज्वल,दक्ष, पूजा बोरा, सरिता भाकुनी, दिपीका तिवारी,झिलमिल,ममता बोरा, सरिता भटट, किरन, संजना व विधी जोषी दी।
उत्तराखण्ड के आये मेहमान कलाकार राकेस काण्डपाल की एकल प्रस्तुतियां
स्थानीय दल ज्वार मुनस्यार की प्रस्तुतियां , उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति विकास नगर की सांस्कूतिक प्रस्त्ुतियां

मंच संचालन आकाषवाणी के पूर्व उद्वधोषक जे पी डिमरी , धनसिह मेहता अन्जान ने किया।
कार्यक्रम में कार्यालय व्यवस्था में के,एस रावत,एम एस मेहता, के एन पाण्डेय, गोविन्द पाठक,षंकर पाण्डेय, महेन्द्र पंत,गोपाल गैलाकोटी, देवेन्द्र मिश्रा,पी.सी.पंत, देवेन्द्र मिश्रा, रविन्दर विष्ट, जितेन्द उपाघ्याय, भुवन पाण्डेय,बसन्त भटट, बी बी चन्दोला, सुदीप जोषी, संजय पाण्डेय, सुनील किमोटी, आनन्द सिह भण्डारी, जानकी अधिकरी, माया भटट,गंगा भटट,चित्रा काण्डपाल,नन्दा रावत सहित कई पदाधिकारीगण है।

हेमंन्त सिह गडिया
सचिव/मीडिया प्रभारी (9839126641,8299059039

दिनांक 15 जनवरी-25 द्वितीय दिवस पर
उत्तराखण्ड से राजेन्द्र मेहता मां नैना सांस्कृतिक समिति खटीमा उधमसिह नगर
दल की प्रस्तुतिया-

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles