उत्तरायणी कौतिक -2025 चतुर्थ दिवस: धूप खिली कौतिक में उमड़ा जन सैलाब, रौनक में कौतिकार

खबर शेयर करें -

उत्तरायणी कौतिक -2025 चतुर्थ दिवस: धूप खिली कौतिक में उमड़ा जन सैलाब, रौनक में कौतिकार

हेमंत सिंह गढ़िया, वरिष्ठ पत्रकार 

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिग-2025 के “चतुर्थ दिवस” का शुभारम्भ अल्मोड़ा से आए पूरन राम के छोलिया दल द्वारा देवी भगवती मैया की स्तुति वन्दना के साथ प्रारम्भ हुआ, दिन के सत्र में विषेष रूप से लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आए 7 झोड़ा दलों की प्रस्तुतियां रहीं जिसमें दलनायिका गोदावरी रावत के नेतृत्व में सैनिक विहार कालोनी नीलमथा के, दल नायिका पिंकी नौटियाल के नेतृत्व में षाहीनूर कालोनी नीलमथा, दलनायिक सरस्वती रावत के नेतृत्व में आर0डी0एस0ओ0 षाखा, दलनायिका गंगा धपोला के नेतृत्व में षान्ति नगर नीलमथा, दलनायिका चम्पा मेहरा के नेतृत्व में षाहीनूर कालोनी नीलमथा, दलनायिका मुन्नी रावत के नेतृत्व में आदर्ष नगर नीलमथा व दलनायिक हेमा तिवारी नेतृत्व में उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति विकास नगर के कलाकारों ने झोड़ा चांचरी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।

उत्तरायणी कौथिंग-2025 में मुख्य अतिथि अध्यक्ष उ0प्र0 अधिनस्थ सेवा बोर्ड के अध्यक्ष सत्य नारायण साबत उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर सायंकालीन सत्र का उद्घाटन किया। अतिथि का स्वागत महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के.एन.चन्दोला मार्ल्यापण व प्रतीक चिन्ह अध्यक्ष गणेष चन्द जोशी, महासचिव महेन्द्र सिह रावत एवं पूर्व पार्षद नरेन्द्र देवड़ी द्वारा दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमः
जमराड़ी पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड से आए हरफन गायक कलाकार कैलाष कुमार ने उत्तराखण्डी गीत ’’खिड़की में भै रौली…………’’, ’’पहाड़ो को ठण्डों पाणी………न्योला रानी’’ व तमाम गीतों की प्रस्तुति से खचाखच भरे पंडाल के दर्षकों को झूमने पर विवष कर दिया वहीं षैलफाटक अल्मोड़ा से आए मेहमान कलाकार राकेष ने ’’हिट दे षाई म्यर दगड़…….’’, ’’सुवा मेरो ड््राईवरा……..’’ गीत गाकर समां बांधा।

तत्पश्चात क्षेत्रीय दलों द्वारा छपेली प्रतियोगिता झूमिगो सीजन 3, पहाड़ी धुनों पर देषी ठुमका प्रतियोगिता में कल्याणपुर से राधा बोरा उमंग ग्रुप विकास नगर से जौहार मुनस्यार व रामआसरे पुरवा गोमती नगर से पुष्पा नेगी के दल ने प्रतिभाग किय निर्णायक मण्डल में गोपाल दत्त जोषी, जे पी डिमरी व के सी पन्त रहे। अपनी बोली अपनी भाषा प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता पहाड़ की आवाज में लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, पंकज बाणगी, नन्दा रावत, रेनू काण्डपाल, रंजना जोषी व गोवर्धन काण्डपाल भाग लिया। सायंकालीन सत्र में उत्तराखण्ड सांस्कृतिक विभाग से आए माँ नन्दा लोक कला केन्द्र अल्मोड़ा के मेहमान कलाकारों द्वारा उत्तराखण्डी गीत व नृत्य प्रस्तुत कर जनसमूह को खूब लुभाया।

पर्वतीय महापरिषद चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा बी एस नेगी के संयोजन में उत्तरायणी कौथिग स्थल पर चौथे दिवस पर निःषुल्क स्वास्थ्य एवं जाँच षिविर में वरूनिका हॉस्पिटल के विषेषज्ञ चिकित्सक डा0 बलराम यादव की टीम ने अपनी सेवाऐं प्रदान की तथा डा ईषा सिंह के नेतृत्व में हिमालयन पार्थ चेरिटेबल ट्र्स्ट सरोजनी के सहयोग से निःषुल्क डेंटल षिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 200 मरीजों ने स्वास्थ्य षिविर का लाभ प्राप्त किया।
कौतिक स्थल पर जॉय ई बाईक का स्टॉल लगा है, प्रोपराईटर किमोठी ने बताया जो भी कौथिग स्टॉल से क्रय करेगा स्कीम के तहत अतिरिक्त छूट प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में कार्यालय व्यवस्था में लक्ष्मण सिंह धामी, पी पी पन्त, ख्याली सिंह, के एन पाठक, के डी पाण्डेय, मन्जू नेगी, महेन्द्र सिंह बिष्ट, गणेष जोषी एडवाकेट, सुन्दर सिंह बिष्ट, के एन पाण्डेय, किसन सिंह बोरा, के एन पाठक, सहित कई पदाधिकारीगण हैं।

हेमंन्त सिह गडिया
सचिव/मीडिया प्रभारी

दिनांक 18 जनवरी-25 पंचम दिवस पर
उत्तराखण्ड के सुविख्यात लोकगायक स्व0 प्रहलाद मेहरा की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
उत्तराखण्ड से आए स्व0 प्रहलाद मेहरा के पुत्र मेहमान कलाकार कमल मेहरा व स्व0 पप्पू कार्की के पुत्र मेहमान कलाकार दक्ष कार्की की प्रस्तुतियां।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles