उत्तरायणी कौतिक-2025 पंचम दिवस, कौतिक में बिखेरी कलाकारों ने इंद्रधनुषी छटा, लोग खूब थिरके उत्तराखण्डी गीत “ओ हीरा समदणी”… पर

खबर शेयर करें -

उत्तरायणी कौतिक-2025 पंचम दिवस, कौतिक में बिखेरी कलाकारों ने इंद्रधनुषी छटा, लोग खूब थिरके उत्तराखण्डी गीत “ओ हीरा समदणी”… पर

हेमंत सिंह गढ़िया, मीडिया

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिग-2025 के “पंचम् दिवस” के प्रथम सत्र में लखनऊ, विभिन्न क्षेत्रों से आए 7 पारंम्परिक वेष भूषा में झोड़ा दलों की प्रस्तुतियां आयोजित की गयी जिसमें दल जिसके दलनायिका हेमा वांणगी के नेतृत्व में देवभूमि जनसरोकार समिति लखनऊ ग्रुप, द्वितीय दल नायिका चित्रा काण्डपाल के नेतृत्व में गोमती नगर षाखा, तृतीय दलनायिक सविता बिष्ट के नेतृत्व में इन्दिरा नगर सुगामऊ, चतुर्थ दलनायिका दीपा पाण्डेय के नेतृत्व में इंदिरा नगर-2, पांचवा दलनायिका सोनू जोषी के नेतृत्व में इन्दिरा नगर टीम बी, छठा दलनायिका सोनिया बिष्ट के नेतृत्व में मायापुरी कल्याणपुर व सांतवा दलनायिक मंजु पाण्डेय के नेतृत्व में आलोक नगर कल्याणपुर के कलाकारों ने शानदान पांरम्परिक उत्तराखण्डी गानों पर झोड़ा चांचरी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में पहाड़ी धुनों पर देषी ठुमका प्रतियोगिता में कुर्मांचल नगर से माही वेलफेयर, इन्दिर नगर सुगामऊ से दीपा पाण्डेय, इन्दिरा नगर -2 से सविता बिष्ट, नीलमथा से पिंकी नौटियाल व कुर्मांचल नगर से रेनू काण्डपाल ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताएं पहाड़ की आवाज में गोविन्द बोरा, मंजू पाण्डेय, प्रतिभा सती, हर्षिता काण्डपाल व दिव्यांषु जोषी ने प्रतिभाग लिया, प्रतियोगिता के प्रायोजक चंचल सिंह बोरा द्वारा अवगत कराया गया प्रतियोगिता का उद्देष्य नवोदित गायक कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को उभारना है।

निर्णायक मण्डल में दर्षन सिंह परिहार, नारायण दत्त पाठक व गिरीष चन्द्र बहुगुणा रहे। झूमिगो-छपेली प्रतियोगिता में गोविन्द बोरा गोमती नगर षाखा पर्वतीय महापरिषद लखनऊ, बलवंत वांणगी देवभूमि जनसरोकार समिति, पिंकी नौटियाल नीलमथा व राजेन्द्र सिंह बिष्ट तेलीबाग के कलाकारों ने प्रतिभाग लिया।
उत्तरायणी कौथिंग-2025 में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष वन विभाग सुनिल चौधरी एवं विषिष्ठ अतिथि अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पी बी सिंह उपस्थित रहे, अतिथियों सामुहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर सायंकालीन सत्र का उद्घाटन किया। अतिथि का स्वागत मार्ल्यापण प्रतीक चिन्ह देकर महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के.एन.चन्दोला अध्यक्ष गणेष चन्द जोशी, महासचिव महेन्द्र सिह रावत संरक्षक प्रो0 आर सी पंत, डी डी नरियाल, राजेन्द्र सिह रावत, व एन के उपाध्याय द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमः

आज की षाम उत्तराखण्ड के मषहूर लोकगायक रहे स्व0 प्रहलाद मेहरा व स्व0 पप्पू कार्की के नाम रही। जिसमें प्रहलाद मेहरा के पुत्र कमल मेहरा ने एैजा मेरा दानपुरा……हाट की कालिका मैया……शेरू मर्तोलिया ……. पप्पू कार्की के पुत्र दक्ष कार्की ने उत्तरायणी कौतिक लागी रौ…..,चम्पावते की रक्षिमी बाना…… हिरा सम्दणी ……सुन्दर गानों पर अपनी रंगारग प्रस्तुतियों से दर्षको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में कार्यालय व्यवस्था में के एन पाठक, मोहन सिह बिष्ट मोना, के. एन.पाण्डेय,लक्ष्मण सिह धामी, प्रदीप बिष्ट, महेन्द्र पंत, शंकर पाण्डेय, बसतं भटट, संजय पाण्डेय, कृपाल सिह रावत, एम एस मेहता, देवेद्र मिश्रा, कैलाष बिनवाल, जानकी अधिकारी, माया भटट, सहित कई पदाधिकारीगण हैं।

हेमंन्त सिह गड़िया
सचिव/मीडिया प्रभारी (9839126641,8299059039,

*दिनांक 19 जनवरी-25 छठे दिवस पर*

उत्तराखण्डी महिलाओ द्वारा पारंम्परि झोडा प्रतियोगिताऐं।
उत्तराखण्ड से आये उत्तराखण्ड के लोकगायक राकेष खववाल
चन्द्र प्रकाष व नीरज चुफाल व अन्य कलाकरों
की धमाकेदार प्रस्तुतियां

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles