उत्तरायणी कौथिग-2025 छठे दिवस, अल्मोडा अंग्रेजा आयो टैक्सी मा……ने दर्शकों को खूब झूमाया

खबर शेयर करें -

उत्तरायणी कौथिग-2025 छठे दिवस, अल्मोडा अंग्रेजा आयो टैक्सी मा……ने दर्शकों को खूब झूमाया

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिग-2025 के “छठे दिवस” के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि सरोजनी नगर विधायक राजेष्वर सिह ,विधायक रमांकान्त त्रिपा़़ठी व पार्षद खरिका वाड प्रथम के एन सिह उपस्थित रहे अतिथि का स्वागत मुख्य संयोजक टी.एस. मनराल, अध्यक्ष गणेष चन्द जोषी, व मेला समन्वयक नरेद्र सिह देवडी द्वारा पुष्पगुछ एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
छठे दिवस पर सात विभिन्न क्षेत्रों से आए पारंम्परिक वेष भूषा में झोड़ा दलों की प्रस्तुतियां सांस्कृति सचिव गोविन्द बोरा के निर्देषन में आयोजित की गयी जिसमें प्रथम दल जिसके दलनायिका दीपा ऐरी रामलीला समिति तेलीबाग 1 द्वितीय दल नायिक राजेन्द्र सिह बिष्ट- रामलीला समिति तेलीबाग 2 तृतीय मंजू नेगी सरोजनी नगर आजाद नगर चौथा जानकी पाठक सरोजनी नगर 2 पांचवा सरोजनी कठायत कटहेरी बाग नीलमथा छठा गंगा डसीला विजय नगर नीलमथा व सातवं पार्वती भण्डारी पटेल नगर नीलमथा की शानदार प्रस्तुतियां आयोजित हुई जिसके निर्णायक मण्डल में गोपाल दत्त जोषी ,जे.पी.डिमरी व के.सी पंत रहे।
कौथिंग में सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष के उप मुख्यमंत्री बृजेष पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया, मुख्य अतिथि का स्वागत महापरिषद के संयोजक के एन चन्दोला ,महासचिव महेन्द्र सिह रावत,उपाध्यक्ष मोहन सिह बिष्ट मोना ने पुष्प गुछ व प्रतीक चिन्ह देकर जीडी भटट व के एन पाठक ने उत्तराखण्ड की टोपी पेहनाकर की देकर स्वागत किया। साथ ही महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा जानकी अधिकारी व बीना रावत ने पुष्पगुछ देकर किया।
उत्तरायणी में इस वर्ष का गोविन्द सिह नयाल सामाजिक सेवा सम्मान बिषन दत्त जोषी को युवा सम्मान भुवन पाण्डेय व श्यामाचरण कला पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रषांत भण्डारी को रणवीर सिह बिष्ट कला सम्मान मन्जू शर्मा पडेलिया को प्रदान किया गया।
उत्तराखण्ड के लोकप्रिय गायक स्व0 प्रहलाद मेहरा को लाईफ टाईम एचीवमेण्ट एवार्ड दिया गया।
रविवार का दिन होने के कारण कौथिंग में आज उमड़ पडी भीड़ – आयोजक व स्टाल धारको के खिले चेहरे खूब हुई बिक्री ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमः
आज की षाम उत्तराखण्ड के मषहूर लोकगायक राकेष कनवाल की एकल प्रस्तुति अपने हिट गीतो क्रीम पाउडर घीसनी किले नी ओ निर्मला हंसनी किले नी…….., हिमुली हलदारें की चेली……पहाड़ो की लाली……., नीरज चुफाल ने अपने हिट गीत अल्मोडा अंग्रेजा आयो टैक्सी मा……जय हो कुंमाऊ जय हो गढवाला…. व चन्द्रप्रकाष के हिट गीत मै जानू कमला काली गंगा पार………पाहाड़ा ठंडो पानी पी आली………जैसे गीतो ने दर्षको के झूमने पर मजबूर कर दिया।
में कार्यक्रम में कार्यालय व्यवस्था में सुमन रावत, चित्रा काण्डपाल, नीता बोरा, नीलम जोशी, कमल नेगी, दयाल सिंह, गोविन्द पाठक
दीपक चिलकोटी, महेष जोषी, गोवर्धन काण्डपाल, हरीष चन्द जोषी, राम सिह चार, गिरीष चन्द पाण्डेय, प्रेम गिरी, डा. राजेन्द्र सिह रावत, नारायण दत पाठक , अमित अवस्थी , चन्दन सिह व के एस रावत सहित कई पदाधिकारीगण हैं।

हेमंन्त सिह गडिया
सचिव/मीडिया प्रभारी (9839126641

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles