उत्तराखंड(मोटहल्दू/नैनीताल): कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में उत्साहपूर्वक एवं भव्य रूप में मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस, राज्य आन्दोलन कारियों एवं शहीदों का किया भावपूर्ण स्मरण

खबर शेयर करें -

कारगिल शहीद सैनिक स्कूल में उत्साहपूर्वक एवं भव्य रूप में मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस,
राज्य आन्दोलन कारियों एवं शहीदों का किया भावपूर्ण स्मरण

+ सांस्कृतिक समारोह में नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने नृत्य व गीतों से बिखेरी कुमाऊंनी संस्कृति की सतरंगी छटा

+ कुमाऊंनी झोड़ा गायन की रही जबर्दस्त धूम, बाल कलाकारों के साथ ही झूम उठे शिक्षक और दर्शक भी

+ अनेक बच्चों ने प्रेरक भाषणों के जरिये किया अपने राज का गौरव गान

मोटाहल्दू ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर आज यहाँ मोटाहल्दू स्थित ” कारगिल शहीद सैनिक स्कूल ” में भी राज्य स्थापना दिवस समारोह बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस महान गौरवपूर्ण क्षण में सर्वप्रथम समस्त विद्यालय परिवार द्वारा उत्तराखण्ड राज आन्दोलन के दौरान अपने प्राण गवाने वाले शहीदों एवं राज्य निर्माण के लिए लगातार संघर्ष करने वाले सभी आन्दोलन कारियों का भावपूर्ण स्मरण किया और शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में सतत योगदान का संकल्प भी लिया ।
राज्य स्थापना दिवस के इस पावन अवसर पर कारगिल शहीद सैनिक स्कूल द्वारा कुमाऊंनी व गढ़वाली संस्कृति पर आधारित रंगारंग एवं भव्य सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे कुमाऊंनी परिधानों में अपने शानदार नृत्य एवं मधुर गीतों से इस भव्य समारोह में कुमाऊंनी संस्कृति की सतरंगी छटा बिखेर कर भरपूर वाह-वाही लूटी।

नन्हे कलाकारों ने ” मैं पहाड़न मेरो झुमका पहाडी, बेडू पाको बारोमासा, जय हो कुमाऊं जय हो गढ़वाला, झुमकी- झुमकी, सॉवरी- सांवरी तथा झोड़ों के जरिए समूची पर्वतीय संस्कृति की दिव्य छटा को मानो विद्यालय प्रांगण में उतार दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लम्बी श्रृंखला में कुमाऊंनी झोड़ा गायन की भी जबर्दस्त धूम रही । इस दौरान दिव्य पहाड़ी भेष-भूषा में गोल घेरे में झोड़ा गायन की मधुर प्रस्तुति दे रहे स्कूल के बाल कलाकारों के साथ ही स्कूल की शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा चन्दोला व कई दर्शक भी झोड़े में शामिल होकर मस्ती में झूम उठे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच – बीच में विद्यालय के अनेक छोटे-बड़े बच्चों ने उत्तराखण्ड राज्य के गौरवगान में शानदार व प्रेरक भाषण भी प्रस्तुत किये । इतना ही नहीं अपने सहज भाषणों में स्कूली बच्चों ने एक स्वच्छ, सुन्दर व समृद्ध उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में सभी राज्यवासियों से लगातार प्रयास करते रहने का आहवान भी किया । इस दौरान सभी छोटे बालक-बालिकाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया ।
शानदार सफल कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक डॉ उमेश चन्दोला ने समस्त स्कूली बच्चों की विविध प्रस्तुतियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा चन्दोला ने आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना की तथा विद्यालय में सेवारत शिक्षणेतर कर्मियों की मेहनत पर भी सन्तोष व्यक्त किया ।
राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के लगभग सभी बच्चों ने अपनी कोई न कोई प्रस्तुति अवश्य दी और दर्शकों का भावपूर्ण मनोरंजन किया ।

इस मोके पर प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा भट्ट चन्दोला व प्रबन्ध निदेशक डॉ उमेश चन्दोला के अलावा शिक्षिकाओं में श्रीमती हेमा उपाध्याय, श्रीमती भावना चन्दोला, हिमानी जोशी, महिमा गड़िया, भावना आर्या, श्रीमती सुनीता पाण्डे, श्रीमती सुनीता बिष्ट, श्रीमती बीना जोशी, श्रीमती गीता आर्या, श्रीमती मीनाक्षी मेवाड़ी उपस्थित थी।
इसी के साथ आमंत्रित अतिथियों में मदन जलाल मधुकर व पन्त जी उपस्थित थे और विद्यालय में सेवारत श्रीमती उमा पाण्डे व श्रीमती भागीरथी महरा ने भी कार्यक्रम सम्पन्न कराने में भरपूर योगदान दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles