लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित
लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित
लखनऊ(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा आयोजित दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव का आज सायं परम्परागत ढंग से समापन हुआ। महोत्सव के दौरान अनेक प्रतियोगिताएँ, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व अनेक प्रदेशों की संस्कृति के रंग देखने को मिले।
सोमवार सायं महोत्सव के अंतिम दिन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया गया। धामी ने खेद ब्यक्त करते हुए कहा कि वह उत्तराखंड महोत्सव में किन्हीं कारणवश शामिल नहीं हो पा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के दृढ संकल्प व मेहनत के कारण यह आयोजन सफल हुआ है। ऐसे कार्यक्रमों से इस दूसरे की संस्कृति को पहचानने का मौका मिलता है।
समापन कार्यक्रम के बतौर अतिथि ललित भार्गव कार्यकारी अधिकारी एसबीआई लाईफ एवं महापरिषद के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को बैच, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, भारतीय जीवन बीमा निगम, नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन, एसबीआई लाईफ, सूचना विभाग उत्तर प्रदेश, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज, पर्यटन विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश, मण्डी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश, लखनऊ विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि., इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश, दुग्ध विभाग उत्तर प्रदेश समेत अतिथियों, पदाधिकारियों, रंगकर्मियों व स्टालधारकों आदि को इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु महोत्सव को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया गया।।
परिषद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने उत्तराखंड महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु समस्त मीडियाकर्मियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद अदा किया गया। इस दौरान आर्ट्स एण्ड कल्चरल ग्रुप रंगमण्डल कल्याणपुर लखनऊ के कलाकारों द्वारा कामना बिष्ट के नृत्य निर्देशन व शोभा पटवाल के संगीत निर्देेशन में उत्तराखंड के पारम्परिक छोलिया नृत्य तथा उत्तराखंड के लोकप्रिय लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी।
अंतिम दिन आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में कु. दिव्या पटवाल प्रथम, कु. प्रांजली त्रिपाठी द्वितीय व कु. आराध्या तृतीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में रश्मि गुप्ता, राधिका बोरा व दीपा जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, छोलिया ने महोत्सव स्थल पर अपने नृत्य एवं करतबों से दर्शकों का मन मोहा।
महोत्सव में छह दलों द्वारा लोक विधा झोड़ा की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। परिषद द्वारा झोड़ा में प्रथम आये दल को पन्द्रह हजार, डांस उत्तराखण्ड डांस में प्रथम आये दल को इक्यावन हजार तथा नाचेगा भारत के प्रथम दल को पन्द्रह हजार रुपये की धनराशी देकर पुरुस्कृत किया गया।
महोत्सव को सफल बनाने में महापरिषद के संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, हेमचन्द सिंह, अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष महेश रौतेला, सचिव राजेश सिंह बिष्ट व अवधेश कोठारी समेत महिला प्रकोष्ठ की समस्त कार्यकताओं तथा अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।