उत्तराखण्ड: बेतालघाट (नैनीताल)। खबर का असर: काश्तकारों की भूमि पर अवैध कब्जे की खबर पर आज श्री कैंचीधाम तहसील के तहसीलदार व बेतालघाट के राजस्व उप निरीक्षक पहुंचे मौके पर
उत्तराखण्ड: बेतालघाट (नैनीताल)। खबर का असर: काश्तकारों की भूमि पर अवैध कब्जे की खबर पर आज श्री कैंचीधाम तहसील के तहसीलदार व बेतालघाट के राजस्व उप निरीक्षक पहुंचे मौके पर
संयुक्त जांच में प्रथम दृष्ट्या शिकायत सही पाये जाने पर तीन किसानों के खेतों में उप खनिज भण्डारण पर दर्ज की आपत्ति
खनन कारोबारी को अगली जांच तक भण्डारण न करने के लिए दी सख्त हिदायत
पीड़ित किसानों को न्याय सुनिश्चित करने का दिया भरोसा
बेतालघाट ( नैनीताल ) विकासखण्ड के ग्राम सभा खैरनी अन्तर्गत तोक बढेरी में एक स्थानीय खनन कारोबारी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिये काश्तकारों की भूमि कब्जाने और अवैध उपखनिज भण्डारण की शिकायत पर समाचार प्रकाशित होने के बाद आज तहसील श्री कैचीधाम के तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षक बेतालघाट , जॉच हेतु मौके पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों द्वारा संयुक्त जांच में ग्रामीणों की अवैध कब्जे की शिकायत प्रथम दृष्ट्या सही पाये जाने पर तीन काश्तकारों क्रमशः प्रकाश सिंह खनायत, महेन्द्र सिंह मुसोला व बिरेन्द्र सिंह जन्तवाल के खेतों में अवैध उप खनिज का भण्डारण किये जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गयी।
इतना ही नहीं तहसीलदार श्री कैंचीधाम व राजस्व उप निरीक्षक बेतालघाट द्वारा स्थानीय खनन कारोबारी पुठकर सिंह महरा को अगली जॉच तक उपरोक्त तीनों काश्तकारों के नाप खेतों में किसी भी तरह से उप खनिज का भण्डारण नहीं करने को सख्त हिदायत भी दे दी गयी।
ग्रामीण काश्तकारों उक्त दोनों अधिकारियों के समक्ष द्वारा बार- बार यह माँग किये जाने पर कि उनके खेतों से उपखनिज का अवैध भण्डारण तत्काल खाली कराया जाये, इस पर दोनों ही जॉच अधिकारियों ने ग्रामीणों के हक में न्याय सुनिश्चित करने का पूरा भरोसा दिया ।
गौरतलब है कि ग्राम सभा खैरनी के ग्रामीणों द्वारा हाल ही में बढेरी तोक में एक स्थानीय खनन कारोबारी द्वारा उनकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने तथा फर्जी दस्तावेजों के जरिये खनन विभाग से उपखनिज भण्डारण की अनुमति हासिल कर लेने के विरुद्ध उप जिलाधिकारी श्री कैंचीधाम तहसील, को एक शिकायत सौंपी गयी थी। काश्तकारों के संयुक्त हस्ताक्षरों वाले उस शिकायती पत्र में ग्रामीणों द्वारा खनन कारोबारी की काली करतूतों पर अंकुश लगाने तथा कब्जाई गयी कृषि भूमि को मुक्त कराने की माग की गयी थी।
ग्रामीणों के आक्रोश को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी श्री कैंचीधाम द्वारा तब ग्रामीणों को समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया था।
इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षक द्वारा बढेरी तोक स्थित उप खनिज भण्डारण स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया और ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाया ।
संयुक्त जांच के दौरान ग्राम सभा खैरनी – तोक बढेरी के अनेक किसान उपस्थित रहे, जिनमें नारायण सिंह, संदीप सिंह, टीका सिंह, जोगिन्दर सिंह, मदन सिंह, प्रकाश सिंह, बिशन सिंह जन्तवाल, पदम सिंह, जीवन सिंह व कल्याण सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।