उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा। सल्ट(मार्चुला) में विभत्स बस हादसे से आहत राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हताहत हुए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया
उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा। सल्ट(मार्चुला) में विभत्स बस हादसे से आहत राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हताहत हुए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया
भाई दूज के अगले ही (ब्लेक मंडे) सोमवार सुबह लगभग 8 बजे मार्चुला (अल्मोड़ा) के करीब बस के खाई में गिर जाने से 36 मुसफिरों की मौत हो गई.27 घायल हो गए।CM पुष्कर सिंह धामी भीषण हादसे की खबर मिलते ही दिल्ली में सारा काम और अहम बैठकों को छोड़ तत्काल रामनगर पहुंच घायलों से मिल के उनको बेहतर ईलाज और उनके हर मुश्किल क्षणों में सरकार के साथ होने का आश्वासन दे घायलों तथा मृतक परिजनों हौसला बढ़ाया।
सीएम ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच सौंपी। हृदय विदारक दुर्धटना से आहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्य मंत्री श्री धामी के साथ हादसे में हताहत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया साथ ही उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई। सरकार ने अल्मोड़ा के ARTO (प्रवर्तन) को हादसे के बाद निलंबित कर निलंबन आदेश भी जारी कर दिया।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक बस में स्टाफ समेत 63 लोग सवार थे, हादसा सल्ट तहसील में कूपी मार्ग पर मार्चुला के करीब हुआ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जरूरी बैठकों शामिल होने दिल्ली थे। उन्होंने सभी बैठकों-मुलाकातों को और अन्य जरूरी कार्यों को छोड़ तत्काल सबसे पहले रामनगर के अस्पताल में पहुँच के घायलों का हालचाल जानने के साथ ही उनको दिलासा दे सभी को हौसला दिया कि सरकार और वह स्वयं इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये वह घायलों को 1 लाख रूपये देने का ऐलान किया, रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार के लिए उन्होंने जरूरी निर्देश CMO और अन्य डाक्टर को दिए, घायलों को जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर भेजने के भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, विधायक (रामनगर) दीवान सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू, DM (नैनीताल) वन्दना, SSP प्रहलाद मीणा साथ थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयर एंबुलेंस से एम्स (ऋषिकेश) तथा 1 को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज (हल्द्वानी) भेजा गया।
5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से STH हल्द्वानी भेजा गया, 5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पंहुचाया गया। 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं। हादसे की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त (कुमाऊं) और सचिव (मुख्यमंत्री) दीपक रावत अफसरों के साथ मौके पर पंहुचे।