उत्तराखंड/अल्मोड़ा। विश्व डाक दिवस ” पर वॉक रैली आयोजित..चिट्ठी पत्री का दौर दिलाया याद

खबर शेयर करें -

विश्व डाक दिवस ” पर वॉक रैली

कंचना तिवाड़ी (वरिष्ठ पत्रकार)

अल्मोड़ा। आज डाक विभाग द्वारा विश्व डाक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान डाक घर अल्मोड़ा से”फिट पोस्ट फिट इंडिया “के तहत डाक अधीक्षक राजेश विनवाल के नेतृत्व में वॉक रैली पूरे बाजार से छावनी क्षेत्र और डाक घर तक निकाली गई। रैली में डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पोस्ट कर्मियों ने प्रतिभाग किया।डाक अधीक्षक राजेश विनवाल ने प्रधान डाक घर अल्मोड़ा में डाक विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों को स्वस्थ्य और फिट रहने का संदेश दिया ।

बाइट _डाक अधीक्षक राजेश विनवाल ने बताया कि आज विश्व डाक दिवस की 150वीं वर्ष गांठ मनाई जा रही है। डाक विभाग का अंतर्राष्ट्रीय संगठन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन है , संगठन की स्थापना 1874में हुईं थी, तब 22 देश इस संगठन में प्रतिनिधी थे, अब विश्व के 190 देश यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के प्रतिनिधी हैं, यह संगठन विश्व में डाक व्यवस्था से सम्बन्धित सूचनाओं को साझा करती है। उन्होंने कहा कि आज विश्व डाक दिवस के अवसर पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के “फिट इंडिया” संदेश से प्रेरित होकर “फिट पोस्ट फिट इण्डिया के तहत वॉक रैली आयोजित की गई, उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य केप्रति जागरूक रहना चाहिए, और स्वास्थ्य को अच्छा रखना चाहिए तभी हम देश की सेवा कर पाएंगे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles