U.P अपडेट्स….मुख्य समाचार

गोरखपुर:
पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले महिला सिपाही पिंकी सोनकर गिरफ्तार।
सिपाही का सहयोगी दिल्ली का देवप्रताप सिंह भी गिरफ्तार।
पुलिस परीक्षा पास कराने का झांसा देकर धनउगाही का आरोप।
महिला सिपाही के मोबाइल से मिले पांच एडमिट कार्ड।
बांसगांव थाना के वार्ड नंबर-2 की रहने वाली है आरोपी सिपाही।
श्रावस्ती जिले में है आरोपी सिपाही की तैनाती।
बांसगांव पुलिस और एसटीएफ ने संदिग्धों को कल रात लिया था हिरासत में,
पूछताछ में आरोपी महिला सिपाही और उसके सहयोगी ने धनउगाही की बात कबूली।
केस दर्ज कर जांच में जुटी बांसगांव पुलिस।
लखनऊ:
पांच दिवसीय यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पहला दिन आज।
यूपी पुलिस की 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होनी है परीक्षा।
यूपी पुलिस सिपाही के 60 हजार 244 पदों के लिए होंगी परीक्षा।
यूपी के 67 जिलों के 1175 परीक्षा केन्द्रो पर होगी परीक्षा।
सुबह 10 से 12 तथा दोपहर 3 से 5 तक दो पालियो में होगी परीक्षा।
पुलिस भर्ती को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए की गई अभूतपूर्व व्यवस्था।
नकल विहीन परीक्षा के लिए हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस।
पुलिस, एसटीएफ, एटीएस व एलआईयू की सॉल्वर गैंग व हर संदिग्ध पर नजर।
सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें अभ्यर्थी।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को मिली एंट्री।
इलेक्ट्रिक उपकरणों को निष्क्रिय करने के लिए लगाए गये जैमर।
हर परीक्षा केंद्र पर की गई स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती।
सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों के रुकने ठहरने की भी है व्यवस्था।
पुलिस अभ्यर्थियों को दी गई रोडवेज़ बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा।
चारबाग स्टेशन पर की गई अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था।
योगी सरकार ने पुलिस भर्ती के लिए चलवाई एग्जाम स्पेशल ट्रेन।
आज शाम से 31 अगस्त तक चलेगी तीन एग्जाम स्पेशल ट्रेन।
रात 8 बजे लखनऊ से वाराणसी कैंट (वाया अयोध्या) के लिए चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन।
रात 8 बजे लखनऊ से वाराणसी कैंट (वाया रायबरेली-प्रतापगढ़) चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन।
रात 8:30 बजे लखनऊ से मुरादाबाद (वाया बरेली) के लिए चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन।
पुलिस भर्ती में आये देश के कई राज्यों के युवाओं ने की सरकार के इंतजाम की सराहना।




