(यूपी) फतेहपुर।  दुःखद:  अब यहां खड़े ट्राले से टकराई बारातियों भरी बस, उड़े परखच्चे, तीन की मौत

खबर शेयर करें -

(यूपी) फतेहपुर।  दुःखद:  अब यहां खड़े ट्राले से टकराई बारातियों भरी बस, उड़े परखच्चे, तीन की मौत

(यूपी)फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह प्रयागराज-कानपुर हाई-वे पर नोएडा जा रही एक बस किनारे खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है। सभी को कानपुर रेफर किया गया है।

जनपद प्रयागराज थाना धूमनगंज के विशुनपुर कालोनी निवासी नरेंद्र के पुत्र मंजीत की बारात लेकर बस जनपद गाजियाबाद के सेक्टर 25 नोएडा जा रही थी। बुधवार की सुबह बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार के समीप हाईवे किनारे खड़े ट्राले में पीछे से घुस गई। बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में तीन लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जनपद प्रयागराज के मुंडेरा निवासी 40 वर्षीय सरोज सिंह, शशिकांत के 8 वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ टीटू, आमोद के 12 वर्षीय पुत्री कुमकुम की मौत हो गई। इसके अलावा बिहार जनपद रोहताश थाना गोड़री के जयश्री निवासी रोमन, विजय कुमार, सुजाता कुमारी, बिहार औरंगाबाद की किरन देवी, प्रयागराज के मुंडेरा निवासी पवन मिश्रा, अनूप गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी गोपालगंज व सीएचसी बिंदकी भेजा गया। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसा सुबह का है। तीन लोगों की मौत हुई है। छह लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए फतेहपुर व कानपुर भेजा गया है।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles