केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना – SDRF, NDRF व अन्य एजेंसियों द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन..देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना – SDRF, NDRF व अन्य एजेंसियों द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन 

18 जून 2025 को प्रातः लगभग 11:30 बजे श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित जंगलचट्टी क्षेत्र में अचानक भूस्खलन की गंभीर घटना घटी। पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आने से कुल 05 लोग प्रभावित हुए। दुर्भाग्यवश, 02 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 03 अन्य घायल हो गए।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसे वाली जगह से मलबा हटाया गया, रेलिंग की भी पुनःस्थापना

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी के समीप हाल ही में हुए हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी द्वारा तेजी से मरम्मत कार्य किया गया है। विभाग की ओर से हादसे वाली जगह से पहाड़ी से आए मलबे को पूरी तरह से हटा दिया गया है। साथ ही दुर्घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुई रेलिंग की भी पुनःस्थापना कर दी गई है।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सचिन बेलवाल ने बताया कि मार्ग पर अब कोई अवरोध नहीं है। उन्होंने कहा, “हादसे वाली जगह से मलबा पूरी तरह से साफ कर दिया गया है, और जो रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई थी, उनकी मरम्मत कर पुनःस्थापना भी कर दी गई है।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles