स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े के तहत हिमवीरों ने धरती को हरा भरा करने का क्रम रखा जारी
स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पखवाड़े के तहत हिमवीरों ने धरती को हरा भरा करने का क्रम रखा जारी।
लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी के हिमवीर भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए धरती के आवरण को पेड़ों से हरा भरा करने के क्रम को जारी रखते हुए इस कार्य में बच्चों को भी शामिल कर रहे हैं।
वाहिनी के कमांडेंट डीपीएस रावत द्वारा जन सहभागिता से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए स्थान स्थान में पौधरोपण के कार्य किए जा रहे हैं। कमांडेंट का कहना है कि जिस तेजी के साथ पर्यावरण की परिस्थितियां बदलती जा रही हैं उसे देखते हुए यदि समय रहते हमारी चेतना जागृत नहीं हुई तो हम भावी पीढ़ी के लिए एक ऐसा अभिशाप छोड़ जाएंगे, जिसमें उन्हें अनेक बीमारियों के बीच घुट-घुट कर जीवन बिताना होगा। इसका एकमात्र विकल्प पेड़ हैं,जो हमें अपना पूरा जीवन देने के साथ हमसे मांगते कुछ नहीं हैं।
लेकिन मानवीय क्रूरता,अज्ञानता एवं थोड़े से लाभ के लिए पेड़ो पर कुल्हाड़ी चलाकर उनका विनाश करते आ रहे हैं, जिनकी उत्पत्ति प्रकृति ने जीवों के लिए ही की है। उन्होंने कहा इस कार्य में बच्चों की भूमिका इसलिए भी आवश्यक है कि वे पेड़ों के महत्व को समझकर उनका संरक्षण करें। इस अभियान में उप सेनानी राजकुमार बोहरा,शशि प्रताप के अलावा गौरव कुमार आदि अधिकारी भी शामिल थे।