बीएस-3, बीएस-4 पर रोक लगने से अल्मोड़ा से दिल्ली रूट पर दो सेवाएं ठप
बीएस-3, बीएस-4 पर रोक लगने से अल्मोड़ा से दिल्ली रूट पर दो सेवाएं ठप
रोडवेज डिपो के पास बीएस-6 मॉडल की सिर्फ सात बसें है, यात्री झेल रहे परेशानी
अल्मोड़ा। दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन पर रोक लगाने से उत्तराखंड परिवहन निगम को झटका लगा है। बीएस-6 श्रेणी के बसों की कमी के चलते दिल्ली रूट पर बीएस-3 और बीएस-4 श्रेणी की दो सेवाओं का संचालन ठप रहा। इससे जहां यात्री परेशान रहे वहीं निगम को भी आर्थिक चपत लगी।
दरअसल दिल्ली सरकार ने पहले एक अक्तूबर बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन की अनुमति दी थी। बाद में इसे बढ़ाकर वर्ष 2025 मार्च तक कर दिया गया था। लेकिन नवंबर के बीच में ही दिल्ली सरकार की ओर से परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों के संचालन पर रोक लगाने से निगम की परेशानी बढ़ गई। उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो में बीएस-3 और बीएस-4 की कुल 30 बसे हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन पर रोक लगाने से अल्मोड़ा डिपो की दो बजे संचालित बेतालघाट-दिल्ली और सायंकालीन शाम 5.30 बजे की अल्मोड़ा-दिल्ली सेवा का संचालन मंगलवार को ठप रहा। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें हुई। डिपो में बीएस-6 श्रेणी की सात बसें हैं जबकि डिपो को पांच बसों की और जरुरत है। बीएस-6 श्रेणी की बसों की कमी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 की बसों पर रोक लगने से निगम की सेवा प्रभावित हुई है। डिपो को बीएस-6 की कुछ और नई बसें मिलने पर उन्हें दिल्ली रूट पर संचालित किया जाएगा। विजय तिवारी, सहायक महाप्रबंधक अल्मोड़ा डिपो।