दो मेयर(शोएब अहमद, रूपेंद्र नागर), 27 पार्षद प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस अब 10 मेयर, 228 पार्षद चुनाव मैदान में
दो मेयर (शोएब अहमद, रूपेंद्र नागर), 27 पार्षद प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस अब 10 मेयर, 228 पार्षद चुनाव मैदान में
हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव प्रक्रिया के तहत गुरूवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। नाम वापसी के अंतिम दिन सपा से मेयर पद के शुएब अहमद व निर्दलीय उम्मीदवार रूपेन्द्र नागर ने निर्वाचन अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के समक्ष पहुंचकर अपना नामाकंन पत्र वापसी लिया। मेय पद के लिए दो नामाकंन वापस होने पर अब मेयर पद के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जबकि 27 वाडों के पार्षद प्रत्याशियों ने अंतिम दिन रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा के समक्ष पहुंचकर अपना नामाकंन वापस लिया। 60 वाडों में पार्षदों के होने वाले चुनाव में अब कुल 228 पार्षद चुनाव मैदान में है। बातें दें कि कुमाऊं के सेबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद पर 12 नामांकन हुए हैं। जबकि 60 वाडों के लिए पार्षदों में 267 नामांकन किए गए हैं। बीते मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच मेयर पद के 12 नामाकंन सही पाए गए थे। वहीं 267 पार्षदों के नामाकंन पर 9 पार्षदों के नामाकंन को निरस्त कर दिया था। जबकि तीन पार्षदों को निर्विरोध चुना गया।
बीते बुधवार व गुरूवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। नाम वासपी के अंतिम दिन मेयर पद के दो उम्मीदवार सपा प्रत्याशी शुएब अहमद व निर्दलीय प्रत्याशी रूपेन्द्र नागर ने निर्वाचन अधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के समक्ष पहुंचकर अपना नाम वापस लिया। तो वहीं 27 वाडों के पार्षदों ने भी अंतिम दिन अपने नाम वापस लिए। इधर, रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि नगर निगम के 60 वार्डों के सापेक्ष 267 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।
इनमें जांच के बाद 9 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए थे। जबकि तीन वार्डों में एक-एक नामाकंन होने पर तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया। वहीं गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 27 उम्मीदवार पार्षदों ने नाम अपने वापस लिए। 228 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। जबकि चुनाव मैदान में सभी उम्मीदवारों को कल यानि आज शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेगे। इसके अलावा अन्य पार्षदों और मेयर प्रत्याशियों के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।
इन पार्षदों ने लिए नाम वापसी
वार्ड संख्या नाम
1.वार्ड-12 राजेंद्र नगर नीतू रजौरिया
2.वार्ड-14 टनकपुर रोड सुनीता देवी
3.वार्ड-12 टनकपुर रोड अमृता देवी
4.वार्ड-16 बाजार क्षेत्र राकेश बेलवाल
5.वार्ड-16 बाजार क्षेत्र आयुषी शर्मा
6.वार्ड-16 बाजार क्षेत्र पवन नागर
7.वार्ड-18 शिवपुरी भवानीगंज अमित जोशी
8.वार्ड18-शिवपुरी भवानी गंज उपेंद्र सिंह कनवाल
9.वार्ड-19 रामपुर रोड विपुल अग्रवाल
10.वार्ड-20 पर्वतीय मोहल्ला जलज वाषर्णेय
11.वार्ड-22 लाइन नंबर 8 से 13 तरन्नुम
12.वार्ड-23 लाइन नंबर 14 से 16 मो.हुसैन
13.वार्ड-23 लाइन नंबर 14 से 16 जीनत
14.वार्ड-23 लाइन नंबर 14 से 16 वसीम मलिक
15.वार्ड-27 गांधी नगर हर्ष राजौर
16.वार्ड-27 गांधी नगर सुमित कुमार
17.वार्ड-29 इंदिरा नगर जैनब कुरैशी
18.वार्ड-29 इंदिरा नगर नगमा
19.वार्ड-29 इंदिरा नगर नदीम अहमद
20.वार्ड-30 इंदिरा नगर दक्षिणी नसीम बानो
21.वार्ड-33 इंदिरा नगर पूर्वी समरीन
22.वार्ड-38 बिठौरिया कुंदन सिंह सामंत
23.वार्ड-39 लोहरियासा मल्लाधार हेमा गौड़
24.वार्ड-45 कुसुमखेड़ा पूर्वी कोहली कॉलोनी – गिरधारी सिंह
25.वार्ड-47 बिठौरिया पूर्वी विनोद कुमार
26.वार्ड-52 मुखानी द्वितीय हिमांशी बिनवाल
27.वार्ड-57 हल्द्वानी तल्ली दिनेश सिंह