दो दिवसीय(5 -6 जुलाई2025) रूट डायवर्जन प्लान ये रहेगा

खबर शेयर करें -

दो दिवसीय(5 -6 जुलाई2025) रूट डायवर्जन प्लान ये रहेगा

*दिनांक 05/07/2025 व 06/07/2025 को वीकेण्ड के दौरान यात्रा रूट में वाहनों का दबाव अधिक होने पर पर्यटक/भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान*

● कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों का दबाव अधिक होने पर कैंची धाम में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण भवाली सेनिटोरियम में वाहनों को पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा।

● वीकेंड के दौरान, शनिवार/रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन समय 12:00 बजे से 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

● आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का(जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) 16:00 बजे से 21:00 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।

● कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे।

● गौलापार से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने डिवाइडर के पास रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

● चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

● अल्मोडा/बागेश्वर से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को भावाली मस्जिद तिराहा से नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट के मध्य रोके जायेंगे।

● भीमताल/मुक्तेश्वर से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को सलड़ी चौकी/अमृतपुर में रोका जायेगा।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles