*केदारनाथ धाम की डुप्लीकेट कलाकृति बनाने की कोशिश ठीक नही*

खबर शेयर करें -

*केदारनाथ धाम की डुप्लीकेट कलाकृति बनाने की कोशिश ठीक नही*
उत्तराखंड के हितलाभों के खिलाफ है यह सोच

हेम कांडपाल- वरिष्ठ पत्रकार
किसी भी तरह के आस्था के केंद्रों की डुप्लीकेट कलाकृति बनाकर सम्बंधित लोग आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं l केदार नाथ धाम का असली महात्म्य तो उसी धाम में होगा जो आदि काल से बताया गया है l यदि इसी तरह की परिपाटी चलती रहेगी तो कोई गंगोत्री, कोई यमनोत्री तो कोई बद्रीनाथ धाम भी बनाने लगेगा l अरे भाई चार धाम के चलते प्रतिवर्ष लाखों लोग तीर्थाटन पर उत्तराखंड आ रहे हैं इसे चलते रहने दीजिये l इस बहाने बेरोजगारी का दंश झेल रहे तमाम लोगों को रोजगार मिल रहा है l

सम्बंधित निर्माणकर्ताओं तर्क दे रहे है कि जो लोग दुर्गम में नही जा सकते यह सब उनकी सुविधा के लिए किया जा रहा है l और नाम में भी धाम नही लगाया जा रहा है l नाम में चाहे धाम हटा भी दिया जाता है तब भी आखिर मंदिर बनाने का औचित्य ही क्या है l उत्तराखंड के लोग स्वास्थ्य व अच्छी शिक्षा को भटक रहे हैं अधिकांश ऐसे हैं वे उपचार को दिल्ली नही जा सकते तो भाई उनके लिए सुविधाओं से युक्त अस्पताल हर जिले में खोल दीजिएगा, कोई रोजगार परक शिक्षा वाला बड़ा स्कूल खोल दीजिएगा, कोई फैक्ट्री खोल दीजिएगा l शहीदों के सपनों की राजधानी चौखुटिया व गैरसैंण को मिलाकर स्मार्ट सिटी ही बना दीजिएगा l दुर्गम क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं का विस्तार कर दीजिएगा।

यदि उलझन ही पैदा करनी है तो फिर जो लोग लालकिला देखने दिल्ली नही जा पाते उनके लिए पहाड़ में कहीं लालकिला बना दीजिए, अक्षरधाम बना दीजिये जो काशी , मथुरा, वृंदावन, अयोध्या नही जा पाते उनके लिए पहाड़ में ही उनकी जैसी कलाकृति वाले मंदिर बना दीजिए l क्या आप ऐसा कर सकते हैं कभी नही कर सकते, फिर भाई हमारे धामों की ही डुप्लीकेट कलाकृति बनाने पर क्यों तुले बैठे हैं प्लीज भगवान के लिए इस अध्याय को यहीं समाप्त कीजियेगा l

यदि ब्रांडिंग करनी है तो उत्तराखंड के उत्पादों की कीजिए l
बहरहाल प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह के प्रयासों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का निर्णय लेकर सराहनीय कदम उठाया है l सही भी है यदि इस तरह के बेमतलब के प्रयासों को समय रहते नही रोका गया तो ये भविष्य में तीर्थ यात्रियों के बीच भी भ्रम की स्थिति पैदा करते रहेंगे l

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles