हल्द्वानी…14-09-2024 को उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा CWE Night of Warriors कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन/ जीरो जोन/ पार्किंग व्यवस्था।

खबर शेयर करें -

दिनांक 14-09-2024 को उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा CWE Night of Warriors कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन/ जीरो जोन/ पार्किंग व्यवस्था।

नोट- यह प्लान दिनांक 14-09-2024 को समय 15:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

1-दोनहरिया तिराहा से एम0बी0 इंटर कॉलेज की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

2-जगदंबा नगर पानी की टंकी तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

3-तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

4- डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा ।

5- कलावती चौराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था

1-वीआईपी/पुलिस /प्रशासन/ मीडिया कर्मियों व आयोजनकर्ताओं के वाहन एम0बी0 इंटर कॉलेज के प्रथम गेट के अंदर पार्क किए जायेंगे।

2-कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहन ठंडी सड़क /परख इमेजिंग सेंटर/शिव सुंदरम बैंकट हॉल/सन मेडिकोज के सामने/सरस्वती रेस्टोरेंट के पास निर्माणाधीन भवन/रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पार्किंग/वीर शिवा स्कूल में पार्क किए जायेंगे।

3-समस्त प्रकार की बस और भारी (बड़े )वाहन महेंद्र सिंह  के खाली प्लॉट में पार्क किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles